क्रिकेट कमेंट्री करने दिल्ली से बाहर गए गंभीर, कहा- क्षेत्र के विकास के लिए दफ्तर के लोग हैं सक्रिय
पूर्व दिल्ली लोकसभा सीट से चुनाव जीतकर सांसद बने क्रिकेटर गौतम गंभीर ने अपने क्षेत्र को दिल्ली में सबसे विकसित बनाने की अपनी प्रतिबद्धता एक बार फिर से जाहिर की है. उन्होंने कहा कि किसी भी चीज को पूर्वी दिल्ली के विकास कार्य में वह बाधा नहीं बनने देंगे.
नई दिल्ली: क्रिकेट से राजनीति में आए पूर्व दिल्ली से बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने एक बार फिर कहा है कि वह अपने लोकसभा क्षेत्र को दिल्ली में सबसे शानदार बनाएंगे. क्रिकेट विश्वकप के दौरान एक निजी चैनल से जुड़ने के मसले पर उन्होंने कहा कि यह उनका पहले से तय कार्यक्रम था. बता दें कि गौतम गंभीर विश्वकप क्रिकेट कमेंट्री करने मुंबई गए हुए हैं. उन्होंने कहा कि पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के विकास में किसी भी चीज को वह बाधा बनने नहीं देंगे.
क्या कहा सांसद गौतम गंभीर ने
सांसद गौतम गंभीर ने कहा, "यह मेरा स्टार स्पोर्टस चैनल के साथ पहले से तय कार्यक्रम था. इसके लिए मुझे कुछ दिनों के लिए दिल्ली से दूर रहना पड़ेगा. लेकिन किसी भी चीज को वह पूर्वी दिल्ली के विकास में बाधा बनने नहीं देंगे."
This was my prior commitment to @StarSportsIndia and hence i will be away from Delhi for short intervals. Nothing can change my commitment and vision to make East Delhi constituency the best in Delhi.
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) June 7, 2019
क्रिकेट विश्वकप कमेंट्री में व्यस्त हैं गंभीर
For next few days I will be away to Mumbai for commentary work 4 @StarSportsIndia. But my East Delhi office will be operational in Shrestha Vihar. My eyes &ears @gauravbir786 (Mr Gaurav), @SumitNarwal (Mr Sumit) and Mr Sagar will regularly update me on all d developments.
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) June 7, 2019
पूर्वी दिल्ली को स्वच्छ बनाना मुद्दा
गौतम गंभीर ने पूर्वी दिल्ली को स्वच्छ करने के लिए भी प्रयास तेज कर दिए हैं. स्वच्छ भारत मिशन के तहत विकास कामों के लिए उन्होंने पूर्वी दिल्ली नगरपालिका कमिश्नर से भी बात की. गौतम गंभीर ने कहा कि मुलाकात सफल रही है और नगरपालिका कमिश्नर ने पूर्वी दिल्ली के विकास कार्यों में हर तरह की मदद का आश्वासन दिया है.
With Swachh Bharath on my mind I met East Delhi Municipal Corporation Commissioner Ms Dilraj Kaur. Have been assured complete cooperation in making you proud of your East Delhi. #SwachhBharatMission
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) June 7, 2019
आज केरल पहुंचेगा मानसून, MP और राजस्थान में फिलहाल गर्मी से राहत नहीं, कई इलाकों में पानी की किल्लत
दिली इच्छा है कि अयोध्या में जल्द से जल्द राम मंदिर का निर्माण हो- योगी आदित्यनाथ