नई दिल्ली: पूर्व क्रिकेटर और बीजेपी सांसद गौतम गंभीर की फॉर्च्यूनर गाड़ी चोरी हो गई है. गौतम गंभीर दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में अपने परिवार के साथ रहते हैं. सुबह सिक्योरिटी ने देखा कि गंभीर की फॉर्च्यूनर गाड़ी गायब है, जिसके बाद पुलिस को इस बात की सूचना दी गई.


आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है पुलिस


दिल्ली पुलिस के मुताबिक यह गाड़ी गौतम गंभीर के पिता के नाम पर रजिस्टर थी. फिलहाल पुलिस की कई टीमें चोरों की तलाश कर रही हैं. सांसद गौतम गंभीर के घर के बाहर 24 घंटे सिक्योरिटी रहती है. बावजूद उसके चोर उनकी गाड़ी चोरी करने में कामयाब रहे. फिलहाल पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. मामला सांसद से जुड़ा होने के कारण पुलिस की अलग-अलग चार टीमें इस मामले पर काम कर रही हैं.


लॉकडाउन में ढील के बाद दिल्ली में लगातार बढ़ रहा है क्राइम ग्राफ


लॉकडाउन के दौरान दिल्ली में क्राइम लगभग लगभग खत्म हो गया था. लेकिन जब से लॉकडाउन 4 में ढील दी गई है दिल्ली में लगातार वारदातें बढ़ रही हैं. लेकिन अभी भी सड़कों पर पुलिस की मौजूदगी रहती है बावजूद उसके चोर आसानी से गाड़ी चुराते हैं और फरार हो जाते हैं. कहीं ना कहीं पुलिस पर भी गंभीर सवाल खड़े करता है.


ये भी पढ़ें-


नवाब शाह ने कुछ इस अंदाज में किया था तलाकशुदा पूजा बत्रा को शादी के लिए प्रपोज, सामने आई ऐसी तस्वीर


बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने संविधान के आर्टिकल 30 को लेकर उठाए सवाल