नई दिल्ली: उत्तर पश्चिमी दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी के सांसद और मशहूर सिंगर हंस राज हंस का आज मोबाइल फोन चोरी हो गया. हंस राज हंस दिल्ली के नरेला में आज नरेला-बवाना फ्लाईओवर का उद्घाटन करने पहुंचे थे, जहां मंच से ही उनका फोन गायब हो गया.


हंस राज हंस ने फोन गायब होने के बाद नरेला इंडस्ट्रियल एरिया पुलिस स्टेशन में फोन चोरी होने की शिकायत दर्ज करवाई है. आपको बता दें कि बीजेपी सांसद जब मंच पर पहुंचे उसी दौरान उनका फोन गायब हो गया.






पुलिस का कहना है कि जिस वक्त हंस राज हंस मंच पर पहुंचे, उस दौरान मंच पर पार्टी कार्यकर्ताओं के अलावा स्थानीय लोगों की भी भीड़ थी. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में चोरी का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.


पद्मश्री पुरस्कार से नवाज़े जा चुके हंस राज हंस पंजाबी, सूफी और हिंदी सिनेमा के मशहूर गायक हैं. हंस राज हंस ने अकाली दल से अपने राजनैतिक करियर की शुरुआत की थी, बाद में उन्होंने कांग्रेस का दामन थामा. हालांकि फिर वो बीजेपी में शामिल हो गए और 2019 लोकसभा चुनाव में बीजेपी के टिकट पर सांसद बने.


महाराष्ट्र सरकार और अनिल देशमुख SC पहुंचे, बॉम्बे HC के आदेश को चुनौती दी