मथुरा: उत्तर प्रदेश की मथुरा लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने सोमवार को महाराष्ट्र के राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी से मुलाकात की. इस दौरान उन्होने महाराष्ट्र में फंसे प्रदेश के प्रवासियों की घर वापसी में आ रही समस्याओं के निवारण को लेकर चर्चा की. उन्होंने उत्तर प्रदेश से महाराष्ट्र लौटने के इच्छुक स्थानीय निवासियों के संबंध में भी बात की.
हेमा मालिनी के स्थानीय प्रतिनिधि जनार्दन शर्मा ने बताया, "महाराष्ट्र में फंसे उत्तर प्रदेश के प्रवासी श्रमिकों और नागरिकों की घर वापसी में आ रही समस्याओं को दूर करने के लिए महाराष्ट्र के राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी से हेमा मालिनी ने मुलाकात की."
उन्होंने बताया, "राज्यपाल ने सांसद को आश्वासन दिया कि महाराष्ट्र में रह रहे उत्तर प्रदेश के निवासियों को आवागमन में कोई समस्या नहीं होने दी जाएगी. उनकी यात्रा के लिए हर आवश्यक व्यवस्था की जाएगी. इसके साथ ही महाराष्ट्र प्रवास के दौरान खाने पीने का भी पूरा इंतजाम किया जाएगा."
ये भी पढ़ें
PM-CM बैठक : ममता ने कहा- राज्यों को मिले लॉकडाउन पर फ़ैसले का अधिकार,संघीय ढांचे का हो सम्मान
दिल्ली: सर गंगाराम अस्पताल में शुरू हुई OPD सेवाएं, एक दिन पहले लेना होगा अपॉइंटमेंट