बीजेपी सांसद जगदम्बिका पाल को एक महीने की जेल की सजा
जगदम्बिका पाल उन नेताओं की लिस्ट में शामिल हैं जिन्होंने साल 2014 में आम चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस का साथ छोड़ बीजेपी का हाथ थाम लिया था.
सिद्धार्थनगर: उत्तर प्रदेश के डुमरियागंज लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद जगदम्बिका पाल को स्थानीय अदालत ने जेल की सजा सुनाई है. दरअसल अदालत ने उन्हें 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया है. हालांकि, सांसद को अदालत से तुरंत जमानत भी मिल गयी.
वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी केशव पाण्डेय ने आज बताया कि तत्कालीन एसडीएम ने पाल के खिलाफ बंसी कोतवाली में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज कराया था. मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संजय चौधरी ने पाल को लेकर कल फैसला सुनाया. पाण्डेय ने बताया कि सीजेएम ने पाल पर सौ रुपये जुर्माना भी लगाया है. अदालत ने पाल को तत्काल जमानत दे दी. सांसद जगदम्बिका पाल पर आरोप था कि 2014 के लोकसभा चुनाव में एक रैली के दौरान उन्होंने अनुमन्य संख्या से अधिक वाहनों का इस्तेमाल किया था. जगदम्बिका पाल उन नेताओं की लिस्ट में शामिल हैं जिन्होंने साल 2014 में चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस का साथ छोड़ बीजेपी का हाथ थाम लिया था.