BJP On Siddaramaiah Remark: 'भारत दुनिया का एकमात्र हिंदू राष्ट्र...', बीजेपी के इस दिग्गज नेता ने सिद्धारमैया को दिया जवाब
BJP On Siddaramaiah Remark: सीएम सिद्धारमैया ने कहा था कि भारत हिंदू राष्ट्र नहीं, बल्कि बहुलवाद और कई समुदायों की एकता का देश है. इस पर बीजेपी सांसद ने उन पर निशाना साधा है.
BJP On Siddaramaiah Remark: नोबेल पुरस्कार विजेता अमर्त्य सेन ने गुरुवार (26 जून) को बयान दिया था कि लोकसभा चुनाव 2024 का नतीजा ये बताता है कि भारत हिंदू राष्ट्र नहीं है. अब इस पर राजनीतिक शुरू हो गई है. अमर्त्य सेन बयान पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा था कि इस देश को हिंदू राष्ट्र नहीं बनाया जा सकता है, जिसके बाद बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने है.
भारत एक हिंदू राष्ट्र- कर्नाटक के पूर्व सीएम
इसके बाद अब कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी सांसद जगदीश शेट्टर ने कहा, "भारत एक हिंदू राष्ट्र है. हमारी जीवन शैली हिंदू धर्म के समान है. पूरे देश ने हिंदू संस्कृति को अपनाया है. आधिकारिक तौर पर इसका जिक्र नहीं है, लेकिन भारत दुनिया का एकमात्र हिंदू राष्ट्र है."
सिद्धारमैया ने क्या कहा था?
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि भारत हिंदू राष्ट्र नहीं, बल्कि बहुलवाद और कई समुदायों की एकता का देश है. अमर्त्य सेन ने इस बात पर नाराजगी जताई कि देश में बिना मुकदमा चलाए लोगों को जेल में डालने का अंग्रेजों के शासनकाल का चलन अब भी जारी है.
#WATCH | Hubbali: On Karnataka CM Siddaramaiah's remark, BJP MP and former Karnataka CM Jagadish Shettar says, "India is a 'Hindu Rashtra'. Our way of life is similar to Hindu religion. The entire nation has adopted Hindu culture. Officially, it is not mentioned, but India is the… pic.twitter.com/NpMIk71fn1
— ANI (@ANI) June 28, 2024
कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया की टिप्पणी पर बीजेपी सांसद बसवराज बोम्मई ने भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था, "अगर भारत को हिंदू राष्ट्र नहीं बनाया जा सकता है, तो किस देश को हिंदू राष्ट्र बनाया जा सकता है? उन्हें हमारी संस्कृति, हमारे इतिहास को समझना चाहिए... हिंदू धर्म का मतलब एक साथ रहना है. सीएम सिद्धामैया की ओर से राजनीतिक लाभ और वोट बैंक के लिए ऐसी बातें बार-बार कही जा रही है."