'अब वो भी रास्ता बदलकर जाता है', चिराग पासवान के सवाल पर बोलीं कंगना रनौत
Chirag with Kangana Viral Photo: दरअसल, कंगना रनौत और चिराग पासवान की तस्वीरें वायरल होती रहती हैं. संसद के बाहर की तस्वीर ने काफी सुर्खियां बटोरी थी. तस्वीर वायरल होने के बाद लोग कई कयास लगा रहे हैं.
Chirag Paswan with Kangana Ranaut Viral Photo: बॉलीवुड अभिनेत्री और बीजेपी सांसद कंगना रनौत अपनी आने वाली फिल्म इमरजेंसी के प्रमोशन में जुटी हुई हैं. इस बीच एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में बुधवार (28 अगस्त) को जब कंगना से पूछा गया कि संसद में चिराग पासवान के साथ उनकी तस्वीरें वायरल क्यों होती है? इस दौरान वो जोर-जोर से हंसने लगी और हाथ जोड़ने लगीं. उन्होंने कहा कि चिराग उनका अच्छा दोस्त है.
दरअसल, एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में बातचीत के दौरान कहा कि यार संसद को तो छोड़ दो. ये कहने के बाद वो जोर-जोर से हंसने लगी. कंगना ने आगे कहा कि वो संविधान का मंदिर है. मैं वहां पर अपने लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करती हूं. उन्होंने बताया, 'चिराग और मैं एक दूसरे को काफी पहले से जानते हैं. वो मेरा बहुत अच्छा दोस्त हैं.' उन्होंने आगे हंसते हुए कहा कि अब तो चिराग भी रास्ता बदलकर चला जाता है.
इंदिरा गांधी को राहुल की दादी के रूप में न देखें- कंगना रनौत
एक टीवी चैनल के दिए इंटरव्यू में जब कंगना रनौत से राहुल की तुलना इंदिरा गांधी से करने के बारे में पूछा गया? इस पर बीजेपी नेता ने कहा कि यह एक मजाक है. कंगना रनौत ने कहा कि "राहुल गांधी के पास कोई विजन नहीं है. उनका खुद का कोई रास्ता नहीं है. वह अपने व्यवहार में भी इसी तरह के हैं और उनके भाषणों में भी इसी तरह की गड़बड़ी देखने को मिलती है.
कंगना रनौत ने आगे कहा कि "इंदिरा गांधी तीन बार इस देश की प्रधानमंत्री रह चुकी हैं. कुछ लोग सोचते हैं कि इंदिरा गांधी सिर्फ राहुल गांधी की दादी थी. लेकिन मुझे ऐसा नहीं लगता. इंदिरा गांधी को राहुल गांधी की सिर्फ दादी कहना उनके कद को बहुत सीमित कर देता है. वह पूरे देश की प्रधानमंत्री थी. वह हमारा इतिहास थीं. हमारे इतिहास का हिस्सा थीं. उन पर हमारा भी उतना ही हक है."
कोलकाता के आरजी कर अस्पताल पर क्या बोली कंगना रनौत?
वहीं, जब बीजेपी सांसद कंगना रनौत से जब कोलकाता केस के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "लोगों को रास्ते पर लाने के बजाए उनको भटकाने में कुछ लोग लगे हुए हैं. मुझे लगता है योगी जी का मॉडल सही है. अपराधियों में डर होना जरुरी है.
ये भी पढ़ें: Karnataka Premium Liquor prices : इस राज्य में प्रीमियम शराब हुई और सस्ती, चीयर्स करने वालों के लिए आई गुड न्यूज