आज पीएम मोदी की कैबिनेट का विस्तार होने जा रहा है. काफी लंबे समय के बाद पार्टी में युवा चेहरों को शामिल किया जाएगा. इसी के चलते कई नेता पीएम आवास पहुंच चुके हैं. वहीं मध्य प्रदेश के गुना से बीजेपी सांसद कृष्णपाल यादव ने कैबिनेट के विस्तार को लेकर अपना बयान जारी किया है. उन्होंने कहा है कि 'ज्योतिरादित्य सिंधिया और हमारे जितने भी सहयोगी आज मंत्री पद की शपथ लेंगे सभी को शुभकामनाएं, वो भी बीजेपी के अभिन्न अंग और कार्यकर्ता हैं, पार्टी जो भी दायित्व जिस भी कार्यकर्ता को देती है वो उसका ठीक से निर्वहन करता है'.


जानकारी के मुताबिक कैबिनेट विस्तार को लेकर सुनीता दुग्गल, बीएल वर्मा, भूपेंद्र यादव, अनुराग ठाकुर, अनुप्रिया पटेल, मिनाक्षी लेखी, अजय भट्ट, शोभा करंदजले, प्रीतम मुंडे, शांतनु ठाकुर और कपिल पाटिल फिलहाल पीएम आवास पर मौजूद हैं. जानकारी के मुताबिक शाम छह बजे मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले नए मंत्रियों के लिए शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा. वहीं कयास लगाए जा रहे हैं कि कैबिनेट विस्तार में 19 नए चेहरे देखने को मिल सकते हैं.



मंत्रिपरिषद की संख्या में होगा इजाफा


मोदी कैबिनेट के विस्तार के साथ ही मंत्रिपरिषद की संख्या में भी इजाफा होगा. अभी इसकी संख्या 53 है, जो शपथ लेने के बाद 72 हो जाएगी. वहीं कई नेताओं को कैबिनेट से हटाया भी जा सकता है.


कुछ मंत्रियों का होगा प्रमोशन


माना जा रहा है कि कैबिनेट विस्तार में नए मंत्रियों को शामिल करने के अलावा कुछ मंत्रियों का प्रमोशन हो सकता है. इसलिए हो सकता है कि अनुराग ठाकुर, पुरुषोत्तम रुपाला और जी.किशन रेड्डी को कैबिनेट में बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है.


इसे भी पढ़ेंः


Modi Cabinet Expansion Today: आज शाम 6 बजे होगा मोदी कैबिनेट का विस्तार, जानिए कैसा होगा मंत्रिमंडल


Raaj Ki Baat: दिलचस्प होती जा रही है यूपी की सियासत, क्या नए दलों की एंट्री से मचेगी हलचल