तुर्की के राष्ट्रपति की पत्नी के साथ फिल्म अभिनेता आमिर खान की तस्वीरों को लेकर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं. बीजेपी सांसद और भोजपुरी फिल्मों के स्टार मनोज तिवारी ने भी आमिर खान कि तुर्की के राष्ट्रपति की पत्नी के साथ मुलाकात को आपत्तिजनक करार दिया है. मनोज तिवारी ने कहा कि आमिर खान को खुद सामने आकर स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए.
राष्ट्रपति की पत्नी के साथ आमिर खान की मुलाकात आपत्तिजनक- मनोज तिवारी
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने आमिर खान की तुर्की के राष्ट्रपति की पत्नी के साथ मुलाकात पर सवाल उठाते हुए कहा कि आमिर खान बॉलीवुड के बड़े चेहरे हैं और देश में उनके करोड़ों चाहने वाले मौजूद हैं. ऐसे में आमिर खान ने एक ऐसे देश के राष्ट्रपति की पत्नी के साथ जाकर मुलाकात की जो देश लगातार भारत के आंतरिक मामलों को लेकर भी सवाल उठाता रहा है और हमारे पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के पक्ष में आवाज बुलंद करता रहा है. ऐसे में आमिर खान को इस मुलाकात से बचना चाहिए था.
आमिर खान को समझनी चाहिए थी अपनी जिम्मेदारी
मनोज तिवारी ने कहा कि आमिर खान एक बड़े सुपरस्टार हैं, ऐसे में देश को लेकर भी उनकी कुछ जिम्मेदारी है. उनसे अपेक्षा की जाती है कि उनको इस मुलाकात को लेकर अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए थी. मनोज तिवारी ने खुद को आमिर खान का बहुत बड़ा फैन बताते हुए कहा कि कई मौकों पर भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री के लिए उन्होंने भी आमिर का इंटरव्यू किया है लेकिन आमिर की इस मुलाकात से उनको भी बहुत बड़ा झटका लगा है.
इस मुलाकात पर आमिर खान को अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए- मनोज तिवारी
तुर्की में भारत के राजनायिक द्वारा आमिर खान की मुलाकात को स्वागत योग्य कदम बढ़ाए जाने पर मनोज तिवारी ने कहा कि राजनायिक रिश्ते होना एक अलग बात है. लेकिन आमिर खान का वहां जाकर मिलना और वह भी बिना किसी को जानकारी दिए, यह निश्चित तौर पर आपत्तिजनक है. तिवारी ने कहा कि आमिर खान को अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए कि आखिर वह क्यों मिलने गए थे और इस मुलाकात के दौरान क्या बातचीत हुई!!