Mamata Banerjee Victory: ममता बनर्जी की जीत पर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी का तंज, कहा- ये जीत डर और भय के माहौल की है
Mamata Banerjee Victory: पश्चिम बंगाल के भवानीपुर सीट पर हुए उपचुनाव में ममता बनर्जी ने बीजेपी उम्मीदवार को 58 हजार से ज्यादा मतों से मात दी.
Mamata Banerjee Victory: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की भवानीपुर विधानसभा में हुए उपचुनाव में बड़ी जीत पर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने तंज कसते हुए कहा कि यह जीत ममता बनर्जी की नहीं बल्कि डर और भय के माहौल की है. मनोज तिवारी ने कहा कि ममता बनर्जी भले ही जीत गई हों, लेकिन उनको यह नहीं भूलना चाहिए कि कुछ महीनों पहले ही हुए विधानसभा चुनावों में जनता उनको नकार भी चुकी है.
पश्चिम बंगाल के भवानीपुर सीट पर हुए उपचुनाव में ममता बनर्जी ने बीजेपी उम्मीदवार को 58 हजार से ज्यादा मतों से मात दी. ममता बनर्जी की यह भवानीपुर विधानसभा से लगातार तीसरी बार जीत है. हालांकि इसी साल अप्रैल में ही महीने में हुए विधानसभा चुनावों में ममता बनर्जी नंदीग्राम से सुवेंदु अधिकारी से चुनाव हार गई थीं, लेकिन ममता बनर्जी ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. नियमों के हिसाब से अगर मंत्री या मुख्यमंत्री सदन का सदस्य नहीं है तो उसको शपथ लेने के 6 महीने के भीतर सदन का सदस्य होना जरूरी है और अगर ऐसा नहीं होता तो मंत्री या मुख्यमंत्री को अपना पद छोड़ना पड़ सकता है.
ममता बनर्जी की जीत पर टिप्पणी करते हुए बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने तंज कसते हुए कहा कि यह जीत डर और भय के माहौल की हुई है. क्योंकि बंगाल में मतदाता डरा हुआ है वह मतदाता जो बीजेपी के पक्ष में वोट करना चाहता है उसको घर से नहीं निकलने दिया जाता. यहां तक कि अगर यह भी पता चल जाए कि कोई मतदाता बीजेपी के पक्ष में वोट करके आया है तो मतदान के बाद भी उसके और उसके परिवार के साथ मारपीट की जाती है. ऐसे में बंगाल का एक आम मतदाता डरा और सहमा हुआ है. लिहाजा ममता बनर्जी की जीत को एक निष्पक्ष माहौल में हुए चुनाव में जीत नहीं कहा जा सकता क्योंकि यह जीत तो डर और भय के माहौल में हुए चुनाव में मिली जीत है.