Lok Sabha Election 2024: 'कांग्रेस को वोट देना पाकिस्तान को वोट देने जैसा', नवनीत राणा के बयान पर विवाद, BJP सांसद पर केस दर्ज
Navneet Kaur Rana: तेलंगाना के जहीराबाद में नवनीत कौर राणा ने कहा था कि मैं यहां इसलिए आई हूं ताकि कांग्रेस का विरोध किया जा सके. वह लगातार तेलंगाना में रैलियां कर रही हैं.
![Lok Sabha Election 2024: 'कांग्रेस को वोट देना पाकिस्तान को वोट देने जैसा', नवनीत राणा के बयान पर विवाद, BJP सांसद पर केस दर्ज BJP MP Navneet Kaur Rana Case Registered in Telangana Shadnagar Over Congress Pakistan Vote Comparison Statement Lok Sabha Election 2024: 'कांग्रेस को वोट देना पाकिस्तान को वोट देने जैसा', नवनीत राणा के बयान पर विवाद, BJP सांसद पर केस दर्ज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/17/bf93dcc5168144b5b3ea14c28d20959c1713353840975957_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Navneet Rana News: बीजेपी सांसद नवनीत कौर राणा के खिलाफ चुनाव आयोग की शिकायत पर तेलंगाना में केस दर्ज किया गया है. चुनाव आयोग के अधिकारियों की शिकायत के आधार पर शादनगर पुलिस स्टेशन में नवनीत राणा के खिलाफ केस दर्ज हुआ है. उनके खिलाफ अनुचित टिप्पणी करने को लेकर कार्रवाई हुई है. जहीराबाद में नवनीत ने कहा था कि कांग्रेस को वोट देना पाकिस्तान को वोट देने जैसा है. चुनाव आयोग के अधिकारियों ने इन टिप्पणियों को गंभीरता से लिया है.
दरअसल, नवनीत राणा जहीराबाद लोकसभा क्षेत्र के संगारेड्डी में बीजेपी उम्मीदवार बीबी पाटिल के लिए प्रचार करने पहुंची थीं. इस दौरान उन्होंने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कांग्रेस को घेरा और पाकिस्तान संग उसके कनेक्शन को लेकर बात की. उन्होंने यहां तक कहा कि लालू प्रसाद यादव जैसे लोग संविधान को खत्म करने की बात कर रहे हैं. नवनीत ने यहां पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एससी और एसटी समुदाय को सम्मान दिया है.
कांग्रेस को वोट देना, मतलब पाकिस्तान को वोट देना: नवनीत राणा
बीजेपी सांसद ने कहा, "पिछले पांच वर्षों में, मैंने बीबी पाटिल को उनके निर्वाचन क्षेत्र में काम करते देखा है. बीजेपी का 400 पार का टारगेट पूरा होगा और 400 में से एक सीट जहीराबाद होगी." उन्होंने कहा, "कांग्रेस को वोट देने का मतलब पाकिस्तान को वोट देना है और उसी का विरोध करने के लिए मैं जहीराबाद आई हूं."
#WATCH | Telangana: BJP leader Navneet Rana campaigns for party candidate from Zaheerabad Lok Sabha constituency BB Patil in Sangareddy.
— ANI (@ANI) May 7, 2024
She says, "... In the last five years, I have seen BB Patil work in his constituency. BJP call for 400 paar will be fulfilled and one seat out… pic.twitter.com/mWGJtE5sn0
नवनीत ने कहा, "अगर कोई संविधान खत्म करने की बात करता है, तो वो लालू प्रसाद यादव जैसे लोग हैं. अब हमें यह बात किसी को बताने की जरूरत नहीं है, लेकिन हमारी राष्ट्रपति एक आदिवासी महिला हैं जो देश के सर्वोच्च पद पर पहुंची हैं. पीएम नरेंद्र मोदी ने एससी और एसटी को सम्मान दिया है."
यह भी पढ़ें: फिल्मों से राजनीति तक का तय किया सफर... विवाद के कारण गईं हवालात; कौन हैं ओवैसी को चुनौती देने वाली नवनीत कौर राणा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)