MP Nishikant Dubey Speech in Lok Sabha: संसद में मंगलवार को अडानी मुद्दे पर बहस की मांग लेकर विपक्ष के हंगामे के साथ ही एक और दिलचस्प वाकया देखने को मिला. दरअसल, लोकसभा में मंगलवार को मुगलों और बाबर का भी जिक्र हुआ. बीजेपी के सांसद डॉ. निशिकांत दुबे ने सदन में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.
कांग्रेस पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि वैसे तो कांग्रेस पार्टी कहती है कि उसने देश से अंग्रेजों को खत्म किया, अंग्रेजों भारत छोड़ो का नारा दिया, अंग्रेजों की निशानी मिटाई, लेकिन मुगल भी अंग्रेजों से बहुत पहले नहीं आए थे फिर कांग्रेस उनके इतिहास और निशानी को खत्म करने की बात क्यों नहीं करती है.
मुगलों को लेकर कांग्रेस की सोच पर उठाए सवाल
डॉ. निशिकांत दुबे ने अपने भाषण के दौरान एक विदेशी लेखक का जिक्र किया और कहा, "हम भारतीयों को भूलने की बीमारी है, खासकर कांग्रेस पार्टी को तो है ही. अभी देश में आजादी का अमृतकाल चल रहा है. इसी कड़ी में नाम बदले जा रहे हैं. जब कांग्रेस पार्टी ये दावा करती है कि उन्होंने अंग्रेजों को खत्म किया, अंग्रेजों भारत छोड़ो का नारा दिया, अंग्रेजों की निशानी खत्म की. अंग्रेज लगभग 1750 ईसवी में आए थे. वहीं, 1526 ईसवी में बाबर आया था. अब ये समझ नहीं आता कि कांग्रेस अंग्रेजों की निशानी खत्म करने की बात तो करती है, लेकिन मुगलों से बचती है. मुगलों में क्या अच्छाई दिखती है, जो उनका इतिहास नहीं बदलना चाहते." उनकी यह बातें सुनकर विपक्ष हंगामा करने लगा. इस पर निशिकांत दुबे ने कहा कि "मैं मुगलों की बात कर रहा हूं मुसलमानों की नहीं, ये बाबर की संतान की तरह बात कर रहे हैं."
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर भी की टिप्पणी
निशिकांत दुबे ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि "उन्होंने (राहुल गांधी ने) सदन के सभी सदस्यों को चैलेंज किया कि कोई पदयात्रा नहीं करता. अगर आपको 53 साल की उम्र में पदयात्रा करने का शौक चढ़ा है, तो आप करिए. आपको ये कैसे पता है कि संसद के किस सदस्य ने क्या किया है? मैंने 21 साल की उम्र में लगभग 800 किलोमीटर की पदयात्रा की थी."
ये भी पढ़ें