BJP on Rahul Gandhi Remarks: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और मौजूदा वायनाड सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के लंदन में हाल में दिए बयानों पर बवाल मचा है. एक तरफ संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण की कार्यवाही राहुल के बयानों को लेकर हंगामे की भेंट चढ़ रही है तो वहीं बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कांग्रेस नेता के खिलाफ एक नया पत्र लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को लिख दिया है.
बुधवार (15 मार्च) को लोकसभा अध्यक्ष को भेजे पत्र में बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म करने की मांग की है. राहुल गांधी के विदेश में दिए गए हाल के बयानों को बीजेपी सांसद ने संसद की गंभीर अवमानना करार दिया है.
राहुल गांधी का वो बयान जिस पर मचा है बवाल
राहुल के जिस बयान पर सबसे ज्यादा हंमामा हो रहा है, वह संसद में माइक बंद करने को लेकर है. इसी महीने 6 मार्च को लंदन में हाउस ऑफ पार्लियामेंट के परिसर में ब्रिटिश सांसदों के साथ राहुल गांधी ने मुलाकात की थी. परिसर के ग्रैंड कमेटी रूम में ब्रिटेन की विपक्षी लेबर पार्टी के भारतीय मूल के सांसद वीरेंद्र शर्मा ने राहुल गांधी की मेजबानी एक कार्यक्रम के जरिये की थी. इसी कार्यक्रम में राहुल गांधी ने कहा था कि संसद में विपक्षी नेताओं के माइक बंद कर दिए जाते हैं.
उन्होंने कहा था कि भारत में हमारे माइक काम कर रहे हैं, वे खराब नहीं है लेकिन आप उन्हें नहीं चला सकते हैं. उन्होंने कहा, ''भारत में संसद में जब मैंने अपनी बात रखने की कोशिश की तो मेरे साथ कई बार हुआ.'' उन्होंने दावा किया कि भारत में विपक्ष को दबाया जा रहा है. इसी के साथ लोकतंत्र और आरएसएस समेत कई मुद्दों पर राहुल गांधी ने बयान दिए थे, जिन्हें लेकर वह और कांग्रेस पार्टी बीजेपी के निशाने पर है.
लोकभा अध्यक्ष को भेजे पत्र में बीजेपी सांसद ने क्या लिखा?
झारखंड के गोड्डा से लोकसभा सांसद निशिकांत दुबे ने मांग की है कि एक विशेष समिति को कांग्रेस सांसद की सदस्यता बर्खास्त करने के बारे में विचार करना चाहिए. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, निशिकांत दुबे ने अपने पत्र में लिखा, ''उनके (राहुल गांधी) आचरण को या तो विशेषाधिकार समिति या विशेष समिति की ओर से पूरी तरह जांचे जाने की जरूरत है और उसके बाद सदन को विचार करना चाहिए कि क्या ऐसे सदस्य को निष्कासित कर दिया जाना चाहिए ताकि संसद और अन्य लोकतांत्रिक संस्थानों की रक्षा की जा सके. उन्होंने लिखा कि यह स्पष्ट संदेश दिए जाने की जरूरत है कि आगे से कोई भी उच्च संस्थानों के गौरव और सम्मान से खिलवाड़ नहीं कर सकता है.
बता दें कि इससे पहले भी बीजेपी राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म करने की मांग कर चुकी है. दरअसल, राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र ने भाषण दिया था, जिसे लेकर राहुल गांधी ने टिप्पणियां की थीं, जिनका बीजेपी की ओर से विरोध किया गया था.
'ये यूरोप को बुलाने की बात कर रहे हैं'
वहीं, निशिकांत दुबे ने अपने हैंडल से एक वीडियो भी ट्वीट किया है, जिसमें वह कहते दिख रहे हैं, ''राहुल गांधी ने देश की गरिमा को आघात पहुंचाया है. ये यूरोप को बुलाने की बात कर रहे हैं... अंग्रेजों को भारत छुड़वा दिया लेकिन फिर से अंग्रेजों को बुलाने की बात करते हैं, फिर से अमेरिका को लाने की बात करते हैं और कहते हैं कि लोकतंत्र खतरे में है. स्पीकर को चैलेंज करते हैं कि मेरा माइक बंद कर देते हैं क्योंकि माइक तो स्पीकर ही बंद करते हैं. प्रधानमंत्री के ऊपर जिस तरह से अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं.'' उन्होंने कहा कि इनकी (राहुल गांधी) सदस्यता कैसे रद्द हो, उसका प्रयास किया जा रहा है.