नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव में सर्द मौसम के बीच चुनाव गर्मी बढ़ गई है. इस चुनाव में अब नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ शाहीनबाग का प्रदर्शन बड़ा मुद्दा बन गया है. बीजेपी नेता लगातार शाहीन बाग को लेकर बयानबाजी कर रहे हैं. अब पश्चिमी दिल्ली से बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने ऐसा बयान दिया है, जिसपर बखेड़ा खड़ा हो गया है.


प्रवेश वर्मा का विवादित बयान


प्रवेश वर्मा ने कहा है, ‘’लाखों लोग वहां (शाहीन बाग) इकट्ठा होते हैं. दिल्ली के लोगों को सोच समझ कर फैसला लेना होगा. वह आपके घरों में घुसेंगे, आपकी बहनों और बेटियों के साथ बलात्कार करेंगे, उन्हें मारेंगे. आज वक्त है. मोदी जी और अमित शाह कल आपको बचाने नहीं आएंगे.’’


अपना बयान वापस नहीं लूंगा- प्रवेश वर्मा


इतना ही नहीं प्रवेश वर्मा कहा, ‘’अगर बीजेपी दिल्ली की सत्ता में आई तो घंटे भर में शाहीन बाग खाली करवा देंगे.’’ उन्होंने कहा, ''कश्मीर, उत्तर प्रदेश, हैदराबाद में लगी आग जल्द ही दिल्ली के लोगों के घर में दस्तक दे सकती है.'' प्रवेश वर्मा से जब उनके इस बयान पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ‘’मैं अपना बयान वापस नहीं लूंगा. मैंने जो कहा है वह सच कहा है.’’


वहीं, प्रवेश वर्मा से जब केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के गोली वाले नारे पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ‘’अनुराग ठाकुर ने जो कहा है सही कहा है.’’


अनुराग ठाकुर ने क्या कहा था?


रिठाला से बीजेपी उम्मीदवार मनीष चौधरी के समर्थन में एक जनसभा में अनुराग ठाकुर ने शाहीनबाग में चल रहे सीएए विरोधी प्रदर्शन और कथित देश विरोधी नारों से विपक्षी पार्टियों को जोड़ा. इसके बाद ठाकुर ने भीड़ से विवादित नारे लगाने को कहा. वित्त राज्य मंत्री ठाकुर ने कहा “ देश के गद्दारों को”, जिसपर भीड़ ने कहा, “ गोली मारो स***को.” ठाकुर ने भीड़ से इतनी तेज़ आवाज़ में नारा लगाने को कहा कि इसकी आवाज़ केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह सुन सकें.


अनुराग ठाकुर के इस नारे पर चुनाव आयोग हरकत में आ गया है. दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) ने अनुराग ठाकुर द्वारा ‘देश के गद्दारों को, गोली मारो…..को’ वाले भड़काऊ नारे लगाने के लिए उत्तर पश्चिम जिले के चुनाव आयुक्त से रिपोर्ट मांगी है. कांग्रेस ने भी चुनाव आयोग से ठाकुर के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.


यह भी पढ़ें-

CAA: 6 राज्यों की पुलिस भड़काऊ भाषण के आरोपी शरजील को ढूंढने में नाकाम, जारी है छापेमारी


दिल्ली चुनाव: केजरीवाल ने शाह से कहा- ‘शाहीन बाग जाएं’, गृह मंत्री बोले- ‘सिर्फ आप की बात मानेंगे प्रदर्शनकारी’


यूपी: CAA पर बोलते हुए मर्यादा भूले बीजेपी विधायक, प्रियंका गांधी पर की अभद्र टिप्पणी