उज्जैन : भोपाल लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद और अपने बयानों के लिये अक्सर विवादों में रहने वाली साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा है कि कांग्रेस ने देशभक्तों को हमेशा से गालियां दी हैं.


महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को पहला आतंकवादी बताने संबंधी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह की टिप्प्णी के बारे में पूछे जाने पर साघ्वी प्रज्ञा ने कहा, ‘‘कांग्रेस ने देशभक्तों को हमेशा से गालियां दी हैं. भगवा आतंक तक भी कह दिया उसने . इससे ज्यादा निकृष्टता उसकी और क्या होगी. इससे ज्यादा मुझे कुछ नहीं कहना है.’’


बीजेपी सांसद उज्जैन एबीवीपी (अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद) के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंची थीं.


पहली बार नहीं है जब प्रज्ञा ठाकुर ने गोडसे को लेकर विवादों को हवा दी है. 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान और फिर संसद में उन्होंने महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को 'देशभक्त' बताया था.


तब बीजेपी ने उनके बयान से दूरी बना ली थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कहा था कि गोडसे और महात्मा गांधी को लेकर दिए गए बयान गलत हैं. मैं उन्हें कभी भी क्षमा नहीं कर पाऊंगा.


दिल्ली में 18 जनवरी से खुलेंगे स्कूल, दसवीं और बारहवीं की क्लासेस शुरू करने की मिली इजाजत