भोपाल: अपने विवादित बयानों से चर्चा में रहने वाली भोपाल की बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने भोपाल एयरपोर्ट पर विमान कंपनी स्पाइसजेट के कर्मचारियों पर अपमानजनक बर्ताव करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि स्पाइसजेट एयरलाइंस में उन्होंने जो सीट बुक कराई थी वह उन्हें नहीं दी गई. इस मामले में उन्होंने भोपाल एयरपोर्ट पर शिकायत भी दर्ज कराई है.


दरअसल, बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने स्पाइसजेट एयरलाइंस में टिकट बुक कराई थी. लेकिन उनका आरोप है कि उन्होंने जो सीट बुक कराई थी वह उन्हें फ्लाइट में नहीं दी गई. भोपाल एयरपोर्ट के डायरेक्टर अनिल विक्रम ने इस पूरे मामले पर कहा, ''हमें सांसद की शिकायत मिल गई है. हम इस बारे में स्पाइसजेट और उनके क्रू से रिपोर्ट तलब करेंगे.''


बता दें कि प्रज्ञा ठाकुर अपने बयानों की वजह से काफी चर्चा में रहती हैं. अभी हाल में ही उन्होंने महात्मा गांधी के हत्यारे नाथुराम गोडसे को देशभक्त बता दिया था. हालांकि, बाद में उन्होंने अपने उस बयान के लिए माफी मांग ली थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस बयान की आलोचना की थी.


यह भी पढ़ें-


दरियागंज हिंसा: भीम आर्मी चीफ चन्द्रशेखर आजाद को 14 दिन की रिमांड पर भेजा गया