Pratap Simha: बीजेपी सांसद प्रताप सिम्हा ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया पर निशाना साधा है. सिम्हा ने कर्नाटक सीएम पर आरोप लगाया है कि वह अपने बेटे के राजनीतिक करियर के लिए रास्ता बनाने के लिए उनके परिवार को निशाना बना रहे हैं. अपने भाई विक्रम सिम्हा की गिरफ्तारी के बाद बीजेपी सांसद ने दावा किया कि मुख्यमंत्री अपने बेटे यतींद्र सिद्धारमैया के लिए 2024 में लोकसभा चुनाव जीतने का रास्ता बनाने के लिए उन पर निशाना साध रहे हैं. 


इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, भाई की गिरफ्तारी को लेकर मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए प्रताप सिम्हा ने कहा, 'अपने बेटे यतींद्र को मैसूर से लोकसभा चुनाव लड़ाने और जिताने के लिए सिद्धारमैया बहुत ज्यादा मेहनत कर रहे हैं. वह अपने बेटे को जिताने के लिए दूसरों को निशाना बना रहे हैं.' उन्होंने आगे कहा, 'लोगों को सिद्धारमैया से सीखना चाहिए. आप (सिद्धारमैया) जैसा पिता हर किसी को नहीं मिलता है.'


बेटे को जिताने के लिए हो रहा संघर्ष


बीजेपी सांसद ने कहा, 'आप (सिद्धारमैया) एक बेहतरीन पिता हैं. आप जैसा पिता हर किसी को नहीं मिलेगा. अपने बेटे को जिताने के लिए आप इतना संघर्ष कर रहे हैं कि प्रताप सिम्हा आपके रास्ते की बाधा बन गए हैं.' बता दें कि प्रताप सिम्हा मैसूरु-कोडगु सीट से बीजेपी के लोकसभा सांसद हैं. उन्होंने 2014 और 2019 दोनों ही चुनाव में यहां से जीत मिली है. संसद की सुरक्षा में हुई चूक मामले में आरोपियों को पास जारी करने के बाद वह चर्चा में आए थे. 


क्या है पूरा मामला? 


दरअसल, अधिकारियों ने विक्रम सिम्हा को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया. उनके खिलाफ हासन जिले के एक गांव में बिना इजाजत लगभग 126 पेड़ों को काटने और लकड़ी की तस्करी का आरोप है. इस संबंध में केस दर्ज विक्रम को गिरफ्तार किया गया. उनकी गिरफ्तारी बेंगलुरु की सिटी क्राइम ब्रांच (सीसीबी) के संगठित अपराध दस्ते के जरिए की गई थी. हालांकि, बाद में उनकी हिरासत राज्य के वन विभाग के अधिकारियों को ट्रांसफर कर दी गई. रविवार को उन्हें बेल भी मिल गई. 


यह भी पढ़ें: कौन हैं बीजेपी सांसद प्रताप सिम्हा, जिन्होंने दिए थे घुसपैठियों को पास? जानिए संसद में सुरक्षा चूक के बाद आरोपियों को लेकर क्या कहा