Ramesh Bidhuri Controversy Highlights: रमेश बिधूड़ी के बयान को लेकर विपक्षी दलों ने स्पीकर को लिखा पत्र, मामला विशेषाधिकार समिति के पास भेजने की मांग
Ramesh Bidhuri Remarks Live Updates: बीएसपी सांसद दानिश अली पर बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी की ओर से की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद राजनीति गर्मा गई है. विपक्षी दलों ने बीजेपी को निशाने पर ले लिया है.
रमेश बिधूड़ी की टिप्पणी पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि लोग केवल चेहरे से नहीं पहचाने जाते अपनी जुबान से भी पहचाने जाते हैं. भाजपा के सिर्फ एक नेता के ऐसे विचार नहीं हैं, अगर हम पुराने बयान उठाकर देखें तो बहुत सारे नेता ऐसे मिलेंगे जिन्होंने असंसदीय भाषा में टिप्पणी की है. इन पर हमेशा-हमेशा के लिए पाबंदी लगा देनी चाहिए. पूरी पाबंदी इनपर हो जिससे ये चुनाव भी न लड़ पाएं.
एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले और TMC सांसद अपरूपा पोद्दार ने बीएसपी सांसद कुंवर दानिश अली के खिलाफ असंसदीय टिप्पणी को लेकर लोकसभा भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी के खिलाफ विशेषाधिकार प्रस्ताव शुरू करने के लिए लोकसभा महासचिव को पत्र लिखा. डीएमके सांसद कनिमोझी ने लोकसभा भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी के खिलाफ विशेषाधिकार प्रस्ताव शुरू करने के लिए लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिखा.
राहुल गांधी से मुलाकात के बाद बीएसपी सांसद दानिश अली ने कहा, ''वह मेरा मनोबल ऊंचा रखने और अपना समर्थन देने के लिए यहां आए. उन्होंने कहा कि मैं अकेला नहीं हूं और जो भी लोग लोकतंत्र के साथ खड़े हैं, वे मेरे साथ खड़े हैं."
पश्चिम बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर दानिश अली के खिलाफ खुलेआम अपमानजनक और असंसदीय शब्दों का इस्तेमाल करने के लिए भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी के खिलाफ नियमों के अनुसार कड़ी कार्रवाई करने का अनुरोध किया है.
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बीएसपी सांसद दानिश अली से उनकी निवास पर मुलाकात की. इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान.
सूत्रों का कहना है कि विपक्षी दलों ने भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी की टिप्पणियों के मुद्दे को विशेषाधिकार समिति के पास भेजने के लिए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखा है.
बीजेपी सांसद रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि संसद के अंदर और संसद के बाहर हमने हमेशा मर्यादित आचरण का समर्थन किया है और मैं स्वयं भी इसका पालन करता हूं. मैं ऐसी किसी भी टिप्पणी का समर्थन नहीं करता हूं जो अमर्यादित है.
रबिहार सरकार में मंत्री और आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव ने कहा कि हम चाहेंगे कि सरकार उनकी सदस्यता को रद्द करे. यह निंदनीय है. यह लोग संविधान को नहीं मानते. हम चाहेंगे कि इनके खिलाफ मुकदमा चले. इस तरह के शब्द प्रयोग करना लोकतंत्र के लिए घातक है.
बहुजन समाज पार्टी के सांसद दानिश अली ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि मेरे साथ न्याय होगा और स्पीकर साहब कार्रवाई करेंगे. अगर ऐसा नहीं होता है तो मैं भरे मन से इस सदन को छोड़ने पर विचार करूंगा.
भाजपा ने बसपा सांसद दानिश अली के खिलाफ असंसदीय भाषा के इस्तेमाल के लिए पार्टी अध्यक्ष जे. पी. नड्डा के निर्देश पर पार्टी सांसद रमेश बिधूड़ी को कारण बताओ नोटिस जारी किया. न्यूज़ एजेंसी एएनआई के सूत्रों ने ये जानकारी दी.
बैकग्राउंड
Ramesh Bidhuri Remarks On Danish Ali Live: संसद के विशेष सत्र में बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी की बीएसपी सांसद दानिश अली पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद हंगामा खड़ा हो गया है. विपक्षी दलों ने रमेश बिधूड़ी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए बीजेपी को घेर लिया है.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रमेश बिधूड़ी के बयान के लिए माफी मांगी है. साथ ही रमेश बिधूड़ी का बयान रिकॉर्ड से भी हटाया गया है. दानिश अली ने रमेश बिधूड़ी के खिलाफ शु्क्रवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखा और मामले को विशेषाधिकार समिति के पास भेजने का आग्रह किया.
अली ने पत्र में कहा है कि वह बीजेपी सांसद बिधूड़ी के खिलाफ नियम 222, 226 और 227 के तहत नोटिस देना चाहते हैं. उत्तर प्रदेश के अमरोहा से लोकसभा सदस्य ने पत्र में कहा, "मैं आपसे आग्रह करता हूं कि नियम 227 के तहत इस मामले को विशेषाधिकार समिति के पास भेजा जाए. मेरा आग्रह है कि इस मामले में जांच का आदेश दिया जाए."
सदन के उपनेता राजनाथ सिंह ने कहा कि उन्होंने विवादित टिप्पणी सुनी नहीं है, लेकिन बिधूड़ी ने यदि कुछ ऐसी टिप्पणी की है, जिससे बसपा सांसद की भावना आहत हुई है तो मैं इस पर खेद व्यक्त करता हूं. कांग्रेस ने बिधूड़ी के निलंबन की मांग की है. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने भी रमेश बिधूड़ी के निचले सदन में दिये गये आपत्तिजनक बयानों के लिए उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
रमेश बिधूड़ी ने गुरुवार को लोकसभा में चंद्रयान-3 की सफलता और अंतरिक्ष के क्षेत्र में राष्ट्र की अन्य उपलब्धियां विषय पर चर्चा के दौरान बीएसपी के कुंवर दानिश अली के खिलाफ कुछ टिप्पणियां की थीं. जिसके बाद खूब हंगामा हुआ.
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन में रमेश बिधूड़ी की ओर से दिए गए आपत्तिजनक बयानों को गंभीरता से लेते हुए शुक्रवार को उन्हें भविष्य में इस तरह के व्यवहार पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -