Ramesh Bidhuri On MCD Polls: दिल्ली में नगर निगम चुनाव के लिए वोटिंग चल रही है. इस बीच सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. अब बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने नगर निगम में बीजेपी (BJP) की वापसी का दावा करते हुए कहा कि बीजेपी इस चुनाव में 150 से ज्यादा सीटें जीतेगी. कांग्रेस (Congress) का प्रर्दशन भी अच्छा रह सकता है. उन्होंने कहा कि सर्दी के कारण अभी तक धीमी गति से मतदान हुआ है, लेकिन अब लोग वोट डालने के लिए आएंगे. मुझे पूरी उम्मीद है कि 50 से 60 प्रतिशत मतदान होगा.


बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने आम आदमी पार्टी को घेरते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल और आप अब एक्सपोज हो चुके हैं. इनका झूठ सामने आ चुका है और लोग इनके बारे में जान चुके हैं. अरविंद केजरीवाल को अपना रिपोर्ट कार्ड देना चाहिए. दिल्ली के स्कूलों में बच्चे कम हो गए हैं. 


"मनीष सिसोदिया जल्द जेल जाएंगे"


उन्होंने कहा कि इनके मंत्री सत्येन्द्र जैन जेल के अंदर हैं. आने वाले एक सप्ताह या 15 दिन के अंदर मनीष सिसोदिया भी जेल जाएंगे. दक्षिण दिल्ली के सांसद रमेश बिधूड़ी ने एमसीडी चुनाव में तुगलकाबाद गांव स्थित एमसीडी प्राइमरी स्कूल में अपना वोट डाला. इस दौरान उन्होंने राष्ट्र के हित में लोगों से मतदान करने की अपील भी की. 


सात दिसंबर को आएंगे एमसीडी चुनाव के नतीजे


दिल्ली नगर निगम चुनाव में इस बार 250 वार्ड के लिए चुनाव हो रहे हैं. मतदान रविवार (4 दिसंबर) को सुबह आठ बजे शुरू हुआ और शाम साढ़े पांच बजे तक चलेगा. मतगणना सात दिसंबर को होनी है. पिछले 15 सालों से दिल्ली एमसीडी (MCD) में बीजेपी का राज है. हालांकि इस बार मुकाबला बीजेपी, आप और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय नजर आ रहा है. इस चुनाव में बीजेपी (BJP) नेताओं ने 200 से अधिक जनसभाएं और रोड शो किए. आप ने भी सभी 250 वार्डों में पैदल मार्च किया जबकि कांग्रेस ने शहर के लगभग हर हिस्से में कार्यक्रम किए. 


ये भी पढ़ें- 


Delhi MCD Polls 2022 : MCD चुनाव में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, 50 हजार से ज्यादा जवान मतदान केंद्रों की निगरानी के लिए तैनात