नई दिल्ली: कोरोना वायरस को लेकर बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने गुरुवार को अजीबोगरीब बयान दिया है. उन्होंने कहा कि नमस्ते कहने से कोरोना न होने की गारंटी लेकिन आदाब से ये बीमारी हो सकती है. उन्होंने कहा कि नमस्कार करना भारत की पद्धित है. ये भारत की संस्कृति है. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर भारत की संस्कृति से भी कांग्रेस को नफरत है तो इससे दुर्भाग्यपूर्ण कुछ नहीं हो सकता.
रमेश बिधूड़ी ने कहा, ''एक्सपर्ट्स ने नमस्ते करने के लिए कहा है. एक्सपर्ट्स ने आदाब इसलिए नहीं कहा होगा क्योंकि आदाब करने में हवा की रेज मुंह में जाएंगी. नमस्कार करने से दूर होंगी. नमस्कार एक्सपर्ट्स की थ्योरी है.'' बीजेपी सांसद ने कहा कि अगर हवा में संक्रमण फैल रहे हैं तो आदाब करने पर ये मुंह में चला जाएगा. इसलिए एक्सपर्ट्स ने सोचा होगा कि नमस्कार बोला जाए.
बता दें कि एक्सपर्ट्स का कहना है कि किसी के संपर्क में आने से कोरोना वायरस का खतरा रहता है. इसलिए हाथ मिलाने की बजाय नमस्कार करें. लेकिन आज इसे लेकर भी राजनीति देखने को मिली.
राहुल गांधी ने टेस्ट करवाया है या नहीं- रमेश बिधूड़ी
वहीं बुधवार को रमेश बिधूड़ी ने दंगा प्रभावित इलाकों के दौरे पर पहुंचे राहुल गांधी पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को पहले तो यह बताना चाहिए कि कोरोना वायरस से बुरी तरह प्रभावित इटली से लौटने के बाद उन्होंने अपनी जांच करवाई थी या नहीं. बिधूड़ी ने संसद के बाहर कहा था कि कोरोना वायरस संक्रामक रोग है, ऐसे में राहुल गांधी को लोगों के बीच जाने से पहले अपनी गहन जांच करवानी चाहिए थी.
बुधवार को राहुल गांधी दिल्ली के दंगा प्रभावित इलाकों का दौरा किया. बिधूड़ी ने कहा, ‘‘राहुल गांधी हाल में इटली से लौटे हैं. मैं नहीं जानता कि हवाईअड्डे पर उनकी जांच हुई है या नहीं. उन्हें लोगों के बीच जाने से पहले यह बताना चाहिए कि उन्होंने कोरोना वायरस की जांच करवाई या नहीं. लोगों की सुरक्षा के लिए यह आवश्यक है.’’