Ranjeeta Koli Car Attacked By Mining Mafia: राजस्थान (Rajasthan) के भरतपुर (Bharatpur) में बीजेपी सांसद (BJP MP) रंजीता कोली (Ranjeeta Koli) की कार पर खनन माफिया (Mining Mafia) द्वारा हमला किए जाने की खबर है. कहा जा रहा है कि सांसद रंजीता कोली दिल्ली (Delhi) से राजस्थान लौट रही थीं, तभी भरतरपुर में खनन माफिया द्वारा उनकी कार पर पथराव किया गया. हमले के बाद बीजेपी सांसद धरने पर बैठ गई हैं.
हमले को लेकर रंजीता कोली ने कहा, ''मैं लगभग डेढ़ सौ ओवरलोड ट्रक देखे तो उन्हें रोकने की कोशिश की लेकिन भाग गए. उन्होंने सोचा में कार मैं हूं और पथराव करने लगे, कार का शीशा टूट गया. मैं मारी जाती. यह मेरे ऊपर एक हमला है लेकिन मैं डरूंगी नहीं.'' बीजेपी सांसद ने कहा, ''उन्होंने मुझे मारने की कोशिश की. मैं अपनी जान बचाने के लिए कार से कूद गई. हम बस इतना चाहते है की अवैध खनन को रोका जाए, आज मेरी हत्या करने की कोशिश की है.''
बीजेपी सांसद ने ट्वीट में यह जानकारी दी
वहीं, बीजेपी सांसद रंजीता कोली ने अपने आधिकारिक हैंडल से एक ट्वीट में कहा, ''भरतपुर लोकसभा क्षेत्र में अवैध खनन एवं खनन माफिया इस कदर हावी है कि सूचना मिलने पर जब मैं कामां पहुंची तो रात के अंधेरे में अवैध खनन से जुड़ी 100 से भी अधिक गाड़ियां मुझे मौके पर मिली और मेरे द्वारा रोकने पर आज फिर एक बार मुझ पर जानलेवा हमला किया गया.''
यह भी पढ़ें- Khatu Shyam Temple Stampede: राजस्थान के खाटू श्याम मेले में मची भगदड़, तीन महिला श्रद्धालुओं की मौत
भरतपुर के जिला कलेक्टर ने यह कहा
भरतपुर के जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने मामले को लेकर कहा, ''ओवरलोड ट्रकों द्वारा उन पर पथराव किए जाने के आरोप लगाती हुई वह धरने पर बैठ गईं. हम मौके पर आए हैं और उनसे शिकायत दर्ज कराने के लिए कहा, वह राजी हो गईं. उन्होंने आरोप लगाया है कि उन्हें पास की पुलिस चौकियों से तुंरत मदद नहीं मिली, जिसे वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के संज्ञान में लाया गया है.''