मुंबई: लॉकडाउन के चलते मजदूरों की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है. वहीं मदद के नाम पर यूपी सरकार और प्रियंका गांधी के बीच बस को लेकर छिड़ा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं बीजेपी सांसद रवि किशन भी इस विवाद पर राजनीति करने से पीछे नहीं हट रहे हैं.


मजदूरों की समस्या का हल निकालने के बजाए रवि किशन भी इस विवाद को तूल देने का काम कर रहे हैं. रवि किशन ने प्रियंका गांधी पर सीधा निशाना साधते हुए उन पर गंदी राजनीति करने का आरोप लगाया है.


दरअसल बोरीवली स्टेशन से गोराखपुर के लिए मजदूरों को भेजने के लिए ट्रेन चलाई गईं. इस बीच मजदूरों का हाल चाल जानने के लिए बीजेपी सांसद और अभिनेता रवि किशन बोरीवली रेलवे स्टेशन पहुंचे हुए थे. इस दौरान रवि किशन ने सभी मजदूरों को अपने हाथों से पानी का बोतल और खाने का पैकेट बांटा.


वहीं यूपी में हो रही प्रियंका गांधी के बस को लेकर राजनीति पर भी उन्होंने टिप्पणी की. रवि किशन ने कहा कि प्रियंका गांधी गंदी राजनीति कर रही हैं, लोगों की भावनाओं के साथ खेलने का काम किया जा रहा है.


ये भी पढ़ें-


Bihar Board 10वीं रिजल्ट पर बड़ा अपडेट, आज दोपहर घोषित हो सकता है 10वीं का रिजल्ट


लॉकडाउन के बीच मस्जिदों में नहीं घरों में होगी अलविदा जुमे की नमाज, जानिए- घर पर कैसे करें इबादत