BJP सांसद रवि किशन का बड़ा बयान, बोले- कृषि कानून वापस नहीं लेगी सरकार, किसान खत्म करें आंदोलन
दिल्ली के बॉर्डर पर देशभर के लाखों किसान नए कृषि कानूनों के विरोध में करीब एक महीने से प्रदर्शन कर रहे हैं. किसान और सरकार के बीच सात दौर की बातचीत हो चुकी है, लेकिन बेनतीजा रही.
जौनपुरः देशभर में नए कृषि कानूनों को लेकर पिछले एक महीने से आंदोलन चल रहा है. केंद्र सरकार और किसानों के बीच अब तक कई दौर की बातचीत हो चुकी है, लेकिन अब तक बात नहीं बन सकी है. किसानों की मांग है कि नए कानूनों को सरकार वापस ले. वहीं सरकार इन कानूनों के फायदे बताने में जुटी हुई है. इसी बीच बीजेपी के सांसद और एक्टर रवि किशन ने गुरुवार को कहा कि केंद्र सरकार कानूनों को वापस नहीं लेगी.
उन्होंने कहा कि सरकार किसानों से बात करने के लिए तैयार है. ये कानून किसानों के लाभ के लिए हैं. पीएम मोदी ने हमेशा देश की जनता के लिए काम किया है. यूपी के गोरखपुर से सांसद रवि किशन इन दिनों अपने गृह जनपद जौनपुर में हैं. शुक्रवार को उनके पिता की पहली पुण्यतिथि है. उन्होंने कहा कि सरकार नए कृषि कानूनों को वापस नहीं लेगी. सरकार किसानों से बात करने को तैयार है. किसानों को अपना आंदोलन खत्म कर देना चाहिए.
उन्होंने कहा कि नए कानून किसानों के हित में हैं और विपक्षी पार्टियां आंदोलन के नाम पर राजनीति कर रहे हैं. रवि किशन ने लव जिहाद कानून पर भी अपनी राय रखी. उन्होंने दो टूक कहा कि नाम बदलकर किसी की भावनाओं से खेलना ठीक नहीं. अगर आप सलमान हैं तो सलमान बनकर ही किसी लड़की से प्यार करिए, सचिन बनकर नहीं. ऐसे लोगों को यूपी की योगी सरकार माफ नहीं करेगी.