Surgical Strike Remark Row: सर्जिकल स्ट्राइक पर दिग्विजय के बयान पर बरसे रविशंकर प्रसाद, राहुल गांधी से पूछा सवाल, जानें क्या कहा
Ravi Shankar Prasad: बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के सर्जिकल स्ट्राइक पर बयान को लेकर निशाना साधा है. उन्होंने दिग्विजय को लेकर राहुल गांधी से सवाल पूछे हैं.
![Surgical Strike Remark Row: सर्जिकल स्ट्राइक पर दिग्विजय के बयान पर बरसे रविशंकर प्रसाद, राहुल गांधी से पूछा सवाल, जानें क्या कहा BJP MP Ravi Shankar Prasad Slams Congress Leader Digvijay Singh and Rahul Gandhi Over Surgical Strike Remark Row ANN Surgical Strike Remark Row: सर्जिकल स्ट्राइक पर दिग्विजय के बयान पर बरसे रविशंकर प्रसाद, राहुल गांधी से पूछा सवाल, जानें क्या कहा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/24/39f49a1a0cb27297f777457212c6941c1674558142415488_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ravi Shankar on Surgical Strike Remark Row: पूर्व केंद्रीय मंत्री और पटना साहिब से बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने मंगलवार (24 जनवरी) को कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर कथित विवादित बयान पर निशाना साधा. इसी के साथ उन्होंने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से कई सवाल किए.
रविशंकर प्रसाद ने राजधानी दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस और कुछ समाचार चैनलों से बातचीत के दौरान दिग्विजय सिंह और राहुल गांधी पर तीखा पलटवार किया. उन्होंने यहां तक कहा कि आप भारत जोड़ो यात्रा पर निकले हैं या भारत तोड़ने के लिए निकले हैं?
क्या कहा रविशंकर ने?
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा, ''मुझे सवाल राहुल गांधी से पूछना है, आप निकले हैं भारत जोड़ने के लिए, आपके साथ चलने वाले बड़े-बड़े नेता भारत को तोड़ने का काम कर रहे हैं और आप चुप क्यों हैं? ये सवाल आपकी साख का है और देश की इज्जत का है और भारतीय सेना के सम्मान का है. राहुल गांधी, इस बात को समझिए. ये जानना बहुत जरूरी है कि देश के लिए तो जीते हम सभी है, देश के लिए मरते कौन हैं? हमारे सेना के जवान, हमारे अफसर, पैरा मिलिट्री फोर्सेज ताकि देश सुरक्षित रहे. क्या उनका हम सम्मान भी नहीं कर पाएंगे? क्यों?''
'आतंकवादियों के आका को क्या संदेश जाएगा?'
प्रसाद ने कहा, ''राहुल गांधी आपकी खामोशी, ये और बड़े सवाल खड़ा कर रही है. कभी सोचा है आपने कि आपके इन नेताओं की टिप्पणियों से आतंकवादियों के आका को क्या संदेश जाएगा.. कि भारत में बड़ी-बड़ी आवाज हमारे साथ खड़ी है. ये हमें बताना जरूरी है? भारतीय जनता पार्टी भारत की सेना का बहुत सम्मान करती है. पूरे देश में आज तक कभी भी सेना की शहादत और सेना के शौर्य पर कोई सबूत नहीं मांगा गया. इतना राहुल गांधी आपकी पार्टी में सब समझते होंगे. भारत की सेना की वीरता पर देश विश्वास करता है, सबूत नहीं मांगते.''
'तो फिर तो ये नाटक ही है न?'
बीजेपी नेता ने आगे कहा, ''अब आपके नेताओं का क्या कहा जाए.. तो कृपया करके आपके नेताओं द्वारा देश को कमजोर करने और तोड़ने का काम बंद करें, जो काम हो रहा है आपकी भारत जोड़ो यात्रा में.. तो फिर तो ये नाटक ही है न? ..और क्या कहा जाएगा वो भी कश्मीर में, जहां आज अमन आया है, नरेंद्र मोदी की अगुवाई में जो कड़ी कार्रवाई की गई आतंकवादियों पर, आज वहां उनकी कमर टूटी है, आज वहां तिरंगा लहरता है.. और वहां पर जाकर ऐसी बात करना, ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है और मैं इसकी बहुत-बहुत भर्त्सना करता हूं.''
दिग्विजय सिंह पर सीधा पलटवार
एक समाचार चैनल ने जब रविशंकर प्रसाद से पूछा कि कांग्रेन ने दिग्विजय सिंह के बयान को निजी बताया है. इस पर प्रसाद ने कहा, ''वो (दिग्विजय सिंह) कार्यकर्ता हैं क्या? दस साल मुख्यमंत्री रहे हैं न, महामंत्री हैं न और कन्याकुमारी से साथ चल रहे हैं न.. तो क्या समझा जाए? ये हैं बड़े सवाल. तो फिर कहूंगा कि राहुल गांधी भारत जोड़ने के नाम पर भारत तोड़ने का काम मत करिये.''
दिग्विजय सिंह का वो बयान, जिस पर बवाल मचा है
जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान एक जनसभा को संबोधित करते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा था, ''सर्जिकल स्ट्राइक की बात करते हैं.. कि हमने इतने लोग मार गिराए लेकिन प्रमाण कुछ नहीं, केवल झूठ का पुलिंदा से ये (बीजेपी) राज कर रहे हैं.''
इसके बादे एक ट्वीट में दिग्विजय सिंह ने कहा, ''पुलवामा हादसे में आतंकवादी के पास 300 किलो RDX कहां से आई? देवेंद्र सिंह डीएसपी आतंकवादियों के साथ पकड़ा गया लेकिन फिर क्यों छोड़ दिया गया? पाकिस्तान और भारत के प्रधानमंत्री के मैत्री संबंधों पर भी हम जानना चाहते हैं.''
क्या कहा राहुल गांधी ने?
राहुल गांधी ने कहा, ''जो दिग्विजय सिंह जी ने कहा, उससे मैं बिल्कुल एग्री (सहमत) नहीं करता हूं. हमारी आर्मी पर हमारा पूरा ट्रस्ट (भरोसा) है. अगर आर्मी कुछ करे, सबूत देने की कोई जरूरत नहीं है. मैं व्यक्तिगत रूप से उनके बयान से पूरी तरह से असहमति जताता हूं और कांग्रेस पार्टी की आधिकारिक स्थिति भी यही है कि वो दिग्विजय जी की निजी राय है, वो हमारी राय नहीं है.''
यह भी पढ़ें- 'सेना कुछ भी करे, सबूत की जरूरत नहीं', दिग्विजय सिंह के सर्जिकल स्ट्राइक वाले बयान पर राहुल गांधी का रिएक्शन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)