Pragya Singh Thakur: 'माफिया पनप रहे हैं', वक्फ बोर्ड पर साध्वी प्रज्ञा का वार, जानिए सनातन बोर्ड बनाने को लेकर क्या कहा
Pragya Singh Thakur on Waqf Board: बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने सनातन बोर्ड का समर्थन किया है, इसी के साथ जमीनों को लेकर वक्फ बोर्ड पर आरोप लगाया है.
Sadhvi Pragya Singh Thakur Slams Waqf Board: बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने भोपाल में मीडिया से बात करते हुए वक्फ बोर्ड पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि देश में इस तरह से माफिया पनप रहे हैं. इसी के साथ उन्होंने सनातन बोर्ड बनाने को लेकर सहमति जताई है.
भोपाल-सीहोर लोकसभा क्षेत्र से सांसद साध्वी प्रज्ञा ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, ''भारत में ही हिंदू बड़ा प्रताड़ित था. मोदी जी के शासन के साथ सबके साथ न्याय होने लगा लेकिन अब भी जो अन्य अनेक पंथ हैं, उन पंथों में विशेष कुछ पंथ हैं जैसे वक्फ बोर्ड है, कोई भी जमीन वो ले लेता है और कहता है कि वह वक्फ बोर्ड की है. कानूनी अगर निकाला जाए तो ऐसा नहीं होता कि वो उनकी जमीन है. भारत में इस तरह से एक माफिया पनप रहे हैं और हिंदू मंदिर, हिंदू देवी-देवता, का अपमान करने में वो कहीं पीछे नहीं हटते हैं.''
'इनका तड़पना भी जायज है'
बीजेपी सांसद ने कहा, ''कहा जाता है कि दीपक जब बुझने को होता है तो उसकी लौ बड़ी तेज हो जाती है, ऐसे ही मुझे लगता है कि इनका तड़पना भी जायज है क्योंकि वो अपने खत्म होने के सन्निकट हैं. परन्तु हिंदू अपने नियम कानून पर चलता है, धर्म की बात करता है, धर्ममय जीता है और वो कहीं किसी का विरोध नहीं करता है.''
सनातन बोर्ड को लेकर साध्वी प्रज्ञा ने कही ये बात
सांसद प्रज्ञा ने मंदिरों के ट्रस्ट की बात करते हुए आगे कहा, ''एक विडंबना है कि हमारे सनातनी देवी-देवताओं के मंदिर सब ट्रस्ट के अंतर्गत लाए जाते हैं, तो वो सरकार के हाथ में चले जाते हैं. इससे मुक्त होना चाहिए और हिंदू का धन यानी श्रद्धा का दान जो मठ और मंदिरों में लगता है वह हिंदुओं के विकास, हिंदुओं के बच्चों की पढ़ाई-लिखाई में, उनके रोग-निदान में, मंदिरों के भव्य निर्माण में और हमारे सनातन के विकास में लगना चाहिए. यही हमारी प्रक्रिया है और इसलिए यदि सनातन बोर्ड की आवश्यकता पड़ी तो बनना ही चाहिए. इसकी कुछ और चीजें इसमें सम्मिलित करके इसकी डिमांड रखना स्वाभाविक है.
'सबका साथ, सबका विकास और सबका प्रयास पर कर रहे काम'
वक्फ बोर्ड को लेकर अपनी बातचीत में बीजेपी सांसद ने आगे कहा, ''हमारे सिख भाई तो बहुत आगे हैं. जब भारत स्वतंत्र हुआ तो उन्होंने अपना गुरु स्थान, वो गुरु को मानते हैं तो गुरु स्थान.. वो भी सनातनी है, वो भी हिंदू ही हैं लेकिन वे गुरु मतावलंबी हैं इसलिए गुरु का स्थान उन्होंने पहले से सुरक्षित किया कोई उस पर कंट्रोल नहीं कर सकता, सरकार का उस पर कोई कब्जा नहीं है. लेकिन बाकी जो सनातनी हैं जो शिव को मानते हैं, अन्य संप्रदायों के मतावलंबी हैं, इनके साथ थोड़ी विडंबना रही है. माननीय मोदी जी के शासन में सबका साथ, सबका विकास और सबका प्रयास, ये चलने वाला है और चलेगा, इसी के अंतर्गत हम सब काम कर रहे हैं.''
यह भी पढ़ें- बीजेपी ने उठाया मुंबई के समुद्री किनारों पर अवैध निर्माण का मुद्दा, लगाया घोटाले का आरोप, जानें पूरा मामला