Gyanvapi Masjid: BJP सांसद साक्षी महाराज बोले- 'ज्ञानवापी में अपने आप प्रकट हुए शिव, मुगलों ने की हिंदू धर्म को नष्ट करने की कोशिश'
Sakshi Maharaj on Gyanvapi Masjid: साक्षी महाराज ने कहा- मुगलों ने हमारे धर्म को नष्ट करने की कोशिश की, लेकिन परिस्थितियां बदलीं और शासन-सत्ता में मोदी-योगी जैसे व्यकि सत्तासीन हुए.
![Gyanvapi Masjid: BJP सांसद साक्षी महाराज बोले- 'ज्ञानवापी में अपने आप प्रकट हुए शिव, मुगलों ने की हिंदू धर्म को नष्ट करने की कोशिश' BJP MP Sakshi Maharajs big statement on varanasi gyanvapi masjid case, must read Gyanvapi Masjid: BJP सांसद साक्षी महाराज बोले- 'ज्ञानवापी में अपने आप प्रकट हुए शिव, मुगलों ने की हिंदू धर्म को नष्ट करने की कोशिश'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/01/83c4d6e94b2e101f1fe6b328c6555d71_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के उन्नाव से बीजेपी (BJP) सांसद साक्षी महाराज (Sakshi Maharaj) ने वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Masjid) में मिले कथित शिवलिंग को लेकर बड़ा बयान दिया है. साक्षी महाराज ने गोंडा में कहा है कि अब दूध का दूध पानी का पानी होने लगा है. सत्य क्या है, असत्य क्या है. नंदी की तपस्या सपनीभूत हो रही है. उन्होंने कहा कि मस्जिद के अंदर भगवान शंकर अपने आप प्रकट हो रहे हैं. साक्षी महाराज एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गोंडा पहुंचे थे.
अब ज्ञानवापी में भगवान प्रकट हो गए हैं- साक्षी महाराज
गोंडा में आश्रम में आए श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए साक्षी महाराज ने कहा, ''भगवान की कृपा से प्रधानमंत्री की कुर्सी पर एक धर्मनिष्ट नेता और उत्तर प्रदेश की कुर्सी के रूप में योगी जी बैठे हैं. अब दूध का दूध और पानी का पानी हो रहा है. लोग कहते थे कि अयोध्या में ईट रखने पर खून की नदियां बहाई जाएंगी, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. अयोध्या में गगनचुंबी मंदिर बन रहा है. मोदी जी ने बाबा विश्वनाथ धाम कॉरिडोर बनाया. अब ज्ञानवापी में भगवान प्रकट हो गए हैं.'' उन्होंने कहा, ''मथुरा की सुनवाई जल्द हो रही है और कुतुब मीनार का मामला कोर्ट में चला गया है. मोदी और योगी यह किसी का विरोध में नहीं कर रहे हैं और ना ही बीजेपी सरकार किसी का विरोध कर रही है. बस जो सच है, वह सामने आना चाहिए.''
हमारी संस्कृति और धर्म दुनिया में अब भी सर्वश्रेष्ठ- साक्षी महाराज
साक्षी महाराज (Sakshi Maharaj) ने आगे कहा, ''वामपंथियों ने मूल सिद्धांतों को तोड़ मरोड़ कर प्रस्तुत कर हमारे धर्म को कमजोर किया है. फिर भी हमारी संस्कृति और धर्म दुनिया में अब भी सर्वश्रेष्ठ है. विधर्मीओं और मुगलों (Mughals) ने हमारे धर्म को नष्ट करने की कोशिश की, लेकिन परिस्थितियां बदलीं और शासन-सत्ता में मोदी-योगी जैसे व्यकि सत्तासीन हुए.''
यह भी पढ़ें-
Plane Missing in Nepal: नेपाल में जोमसोम जा रहा यात्री विमान लापता, 4 भारतीयों समेत कुल 22 लोग सवार
Jamiat Ulama-e-Hind: जमीयत की बैठक में ज्ञानवापी मस्जिद और मथुरा ईदगाह पर प्रस्ताव पास, कहा - गड़े मुर्दे उखाड़ने से बचें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)