मुंबई: जब से प्रियंका गांधी ने राजनीति में कदम रखा है, तबसे लगातार बीजेपी नेता प्रियंका को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर तंज कस रहे हैं. इसी क्रम में अब बीजेपी की राज्यसभा सांसद सरोज पांडे ने राहुल पर हमला बोला है. सरोज पांडे ने कहा कि अगर राहुल गांधी की बहन प्रियंका गांधी विपक्षी दल का ‘तुरूप का इक्का’ हैं, तो क्या राहुल ‘जोकर’ थे.


गुलाम नबी आजाद ने प्रियंका को बताया था  ‘ट्रंप कार्ड’ 


बीजेपी की महाराष्ट्र प्रभारी सरोज पांडे ने ताश के पत्तों की शब्दावली का इस्तेमाल किए जाने को उचित ठहराते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद के बयान का जिक्र किया, जिन्होंने प्रियंका गांधी को पूर्वी उत्तर प्रदेश के लिए पार्टी का महासचिव नियुक्त किए जाने को ‘ट्रंप कार्ड’ के तौर पर उठाया गया कदम बताया था.


राहुल गांधी का बड़ा एलान, केन्द्र में कांग्रेस सरकार बनी तो गरीबों को मिलेगी न्यूनतम आमदनी


सरोज पांडे ने कहा, ‘‘कांग्रेस पार्टी के नेता, गुलाम नबी आजाद ने कहा था कि हम ट्रंप का इक्का चलते हैं. तब तो इसका मतलब यह है कि वे अब तक जोकर से खेल रहे थे.’’ बीजेपी नेता ने जालना में महाराष्ट्र बीजेपी के एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए ये बात कही है. उन्होंने कहा, ‘‘मैं ताश नहीं खेल सकती लेकिन आप ट्रंप कार्ड और जोकर में अंतर में समझ सकते हैं.’’


सरोज पांडे ने अपनी टिप्पणी को स्पष्ट करते हुए कहा, ‘‘ऐसा नहीं है कि हम उन्हें (राहुल गांधी को) जोकर कह रहे हैं, बल्कि उनके अपने ही नेता ने उनके बारे में यह कहा है. उन्हें पप्पू कहने को लेकर हमारी आलोचना होती है.’’  पांडे ने कहा, ‘‘यदि पार्टी (कांग्रेस) ने अपना ट्रंप कार्ड पहले खेला होता तो, इस जोकर ने देश का इतना वक्त बर्बाद नहीं किया होता.’’


यह भी पढ़ें-


बड़ी जीत: तीसरे वनडे में भारत ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराया, 10 साल बाद 3-0 से जीती सीरीज

NCC कैडेट्स के बीच बोले पीएम- हम किसी को छेड़ते नहीं, कोई छेड़े तो छोड़ते नहीं

लोकसभा चुनाव: CM केजरीवाल बोले- मोदी भक्त कभी देश भक्त नहीं हो सकता

लोकसभा चुनाव: शिवसेना के आगे झुकी बीजेपी, तैयार किया 50-50 फॉर्मूला

वीडियो देखें-