बेंगलुरु: कर्नाटक में सत्ता का संकट बरकरार है. राजनीतिक संकट को खत्म करने के लिए कांग्रेस-जेडीएस नेता बागी विधायकों को मनाने के तमाम प्रयास कर रहे हैं. इसी बीच अब एक बीजेपी सांसद ने बयान दिया है कि यदि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को राज्य का मुख्यमंत्री बनाया जाता है तो उन्हें खुशी होगी.


बीजेपी सांसद उमेश जाधव ने कहा, ‘‘मैं इसका स्वागत करूंगा. यदि एक दलित व्यक्ति को मुख्यमंत्री बनाया जाता है तो इससे मुझे सबसे ज्यादा खुशी होगी. ’’


बता दें कि जाधव ने ही लोकसभा चुनाव में खड़गे को गुलबर्गा सीट से हराया था. उनका बयान सत्तारूढ़ गठबंधन के 16 नाराज विधायकों के इस्तीफे के बाद राज्य में उत्पन्न राजनीतिक संकट के बीच आया है. ऐसी अटकलें हैं कि बागी विधायकों में कुछ इस संकट के समाधान के लिए एच डी कुमारस्वामी के अलावा किसी अन्य को मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं.


कांग्रेस के दलित नेताओं का एक वर्ग कथित रूप से इस बात पर जोर दे रहा है कि उनमें से किसी एक को मुख्यमंत्री बनाया जाए. वैसे जाधव पहले कांग्रेस में ही थे और बाद में वह बीजेपी में शामिल हो गये.


DU में फोर्थ कट-ऑफ लिस्ट जारी, टॉप कॉलेजों में एडमिशन का बाकी है मौका


करतारपुर कॉरिडोर: आज बातचीत के लिए आमने सामने होंगे भारत और पाकिस्तान, कई मुद्दे उठाएगा भारत


भारत के दूसरे मिशन चंद्रयान-2 की उलटी गिनती शुरू, कल सुबह 2 बजकर 51 मिनट पर होगा प्रक्षेपण

बिहार के 6 जिलों में बाढ़, असम में करीब 9 लाख लोग प्रभावित, गृहमंत्री अमित शाह ने अधिकारियों के साथ की समीक्षा