मुंबईः सुब्रमण्यम स्वामी की महाराष्ट्र सरकार और BJP कार्यकर्ताओं से अपील- मुश्किल हालात में करें डब्बावालों की मदद
डब्बा वाले हर दिन मुंबई में दो लाख से ज्यादा लोगों को खाना पहुंचाते हैं. इस काम में तकरीबन पांच हजार लोग लगते हैं और अपने तरीके का एक उत्कृष्ट लॉजिस्टिक व्यवस्था बनाए हुए हैं.
मुंबई के डब्बावालों की अपनी खास पहचान है. काम करने में उनकी दक्षता के चलते ही हमेशा चर्चा में बने रहते हैं लेकिन कोरोना वायरस के दौरान डब्बावालों की आर्थिक स्थिति बिल्कुल जर्जर है. अब धीरे-धीरे सब कुछ खुल रहा है, लेकिन डब्बावालों के लिए स्थिति चुनौतीपूर्ण बनी हुई है. इसी कड़ी में बीजेपी से राज्यसभा सांसद और मशहूर वकील सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट करके डब्बा वालों के पक्ष में अपील की है.
सुब्रमण्यम स्वामी ने अपने ट्वीट में लिख, “डब्बावाले अपने में यूनिक भारतीय उद्यम है और भारत के विकास में योगदान किया है. डब्बा वालों ने मुंबई की सेवा की है और ऑफिस में काम करने वाले लोगों को घर का बना खाना पहुंचाया है. महाराष्ट्र की सरकार और भारतीय जनता पार्टी को आज उन्हें भूखे मरने से बचाना चाहिए.”
Mumbai Dabbawalas are the most unique Indian enterprise that has caused wonder in the developed countries. Dabbawals have serviced Mumbai commuter office goers to get home cooked lunch every working day. Maharashtra Government & BJP must save them from starvation today.
— Subramanian Swamy (@Swamy39) August 23, 2020
डब्बा वाले हर दिन मुंबई में दो लाख से ज्यादा लोगों को खाना पहुंचाते हैं. इस काम में तकरीबन पांच हजार लोग लगते हैं और अपने तरीके का एक उत्कृष्ट लॉजिस्टिक व्यवस्था बनाए हुए हैं.
जब से लॉकडाउन शुरू हुआ है डब्बावालों का काम बंद है. ज्यादातर डब्बे वाले पुणे के नजदीक के ग्रामीण इलाकों के रहने वाले हैं और वापस गांव घरो की तरफ चले गए हैं. निसर्ग तूफान में भी उनकी बहुत हानि हुई थी, जिसके बाद वह लगातार अलग-अलग प्लेटफार्म से मदद के लिए अपील कर रहे हैं. अब बीजेपी के नामी चेहरे सुब्रमण्यम स्वामी ने डब्बा वालों की मदद की बात कही है.
ये भी पढ़ें
झारखंड के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख कोरोना से संक्रमित, संपर्क में आए लोगों से जांच कराने की अपील