Delhi Liquor Scam Case: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह की दिल्ली शराब नीति मामले में ईडी की हिरासत पर बीजेपी ने हमला बोला है. बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने शुक्रवार (6 अक्टूबर 2023) को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा है कि AAP की कट्टर ईमानदारी का दावा फुस्स हो गया है. पहले उनके दो मंत्री जेल में गए और उसके बाद उनके संसदीय दल का नेता भ्रष्टाचार के मामले में ईडी की रिमांड पर है.
सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने आगे कहा, 'अपने आप को कट्टर ईमानदार होने का दावा करने वाली आम आदमी पार्टी का किरदार अब तार-तार होकर जनता के सामने आ रहा है'. पहले उनकी सरकार के एक मंत्री सतेंद्र जैन, भ्रष्टाचार के आरोप में जेल गए और उनको अब तक जमानत नहीं मिली है. फिर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया जेल गए, अब AAP के संसदीय दल के नेता संजय सिंह भ्रष्टाचार के आरोप में रिमांड पर हैं.
'भ्रष्टाचार के दलदल में घुस हैं आप नेता'
साक्ष्य यह आए हैं कि शराब पॉलिसी में बदलाव इस आधार पर किया गया है और यह बदलाव नीतिगत है. इसका मतलब यह है कि पूरी पार्टी इसमें शामिल है. यह शराब का घोटाला तो इनके लिए ऐसा बनता जा रहा है कि जैसे ही इन्होंने ये पॉलिसी वापस की उसके बाद से ही ये दलदल में धंसते जा रहे हैं.
कल अदालत ने अपने फैसले में कहा है कि अदालत ने प्रथम दृष्टया यह विचार किया है और यह माना है कि यह कहीं से भी यह नहीं दर्शाता है कि वर्तमान मामले में गिरफ्तारी अनापेक्षित या अनावश्यक है यानि कि गिरफ्तारी पूर्ण रूप से उचित है.
5 दिन की रिमांड पर हैं आप सांसद संजय सिंह
आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को गुरुवार (5 अक्टूबर 2023) को अदालत ने प्रवर्तन निदेशालय की 5 दिन की रिमांड पर भेज दिया. जिसके बाद से आप समर्थन अपने नेता के जेल जाने के बाद से बीजेपी पर बदले की राजनीति करने का आरोप लगा रहे हैं.