Sudhanshu Trivedi On Rahul Gandhi: बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने शनिवार (31 दिसंबर) को कहा कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) कह रहे हैं कि भारतीय अर्थव्यवस्था में मैन्युफैक्चरिंग नहीं देखी जाती है जबकि हमने 20,000 करोड़ रुपये के स्मार्टफोन का निर्यात किया है. हम ब्रह्मोस मिसाइलों का निर्माण कर रहे हैं. आज हम स्मार्टफोन के दूसरे सबसे बड़े निर्माता बन गए हैं. 


सुधांशु त्रिवेदी ने आगे कहा कि दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी सैमसंग की यूनिट भारत में है आप कहते हैं कि मैन्युफैक्चरिंग नहीं हो रहा है. बीजेपी सांसद ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि नफरत के बाजार में प्यार बांटने वाले राहुल गांधी जब केरल में जाते है तो बीफ बांटने वाले को गले लगाते हैं. कर्नाटक में नफरती पादरी को गले लगाते हैं. दिल्ली में टुकड़े टुकड़े गैंग से मिलते हैं तो ये कह सकता हूं कि राहुल गांधी की दुकान में नफरती समान के जरिए मोहब्बत बांट रहे हैं. 


विदेश नीति के सवाल पर किया पलटवार


उन्होंने कहा कि सीखिए एक जिम्मेदार विपक्ष की भूमिका कैसे निभाई जाती है. उन्होंने कहा कि सेना को नेहरू जी ने काम नहीं करने दिया था जनरल करियप्पा की किताब पढ़िए. जो रूस और यूक्रेन दोनों से बात कर दुनिया में सराहना पा रहा है आप उसकी विदेश नीति की बात करते हैं. 


क्या कहा था राहुल गांधी ने?


राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने शनिवार (31 दिसंबर) को बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि मैं आरएसएस और बीजेपी को अपना गुरु मानता हूं, वे मुझे लगातार याद दिलाते हैं कि क्या नहीं करना चाहिए. उनकी यात्रा देश में बढ़ रही नफरत और हिंसा के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि विचारधारा में समानताएं होती हैं, लेकिन नफरत, हिंसा और प्यार में कभी समानता नहीं होती है. बीजेपी के खिलाफ सत्ता विरोधी माहौल है, विपक्ष को बीजेपी का विकल्प तैयार करने की दिशा में प्रभावी ढंग से मिलकर काम करना होगा.


कांग्रेस सांसद ने कहा कि जब मैं सरकार पर हमला करता हूं, तो वे कहते हैं कि मैं सेना पर हमला कर रहा हूं. सरकार को अपनी गलतियों को स्वीकार करना चाहिए और सशस्त्र बलों के पीछे नहीं छिपना चाहिए. साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि नरेन्द्र मोदी सरकार की भ्रम वाली विदेश नीति है.


ये भी पढ़ें- 


'चीन के मुद्दे पर सरकार फेल, पाकिस्तान-चीन हुए एक, विपक्ष हमारे साथ...' राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस की 10 बड़ी बातें