एक ओर बीजेपी शासित राज्यों में जहां जनसंख्या नियंत्रण के लिए कठोर नियम की वकालत की जा रही है, वहीं बीजेपी के एक सांसद ने इस मुद्दे पर विवादित बयान दिया है. मध्य प्रदेश में मंदसौर से बीजेपी सांसद सुधीर गुप्ता ने कहा है कि अगर हम भारत के परिपेक्ष में देखें तो आमिर खान जैसे लोग भारत देश की आबादी को असंतुलित करने के लिए जिम्मेदार हैं. 


आमिर खान तीसरी खोज में जुट गए हैं
बीजेपी सांसद ने अभिनेता आमिर खान पर निशाना साधते हुए कहा कि देश की जनसंख्या को अनियंत्रित करने में आमिर खान जैसे लोगों का हाथ है. उन्होंने कहा कि यह देश का दुर्भाग्य है कि आमिर खान जैसे लोग आबादी को असंतुलित करने में अपनी भूमिका निभाते हैं. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि आमिर खान की पहली पत्नी रीना दत्ता के आमिर से 2 बच्चे हैं. वही दूसरी पत्नी किरण राव को आमिर से एक बेटा है. दोनों को आमिर तलाक दे चुके हैं. ऐसे में वे दोनों कहां भटकेगी उनके बच्चे के साथ, उसकी चिंता आमिर को नहीं, लेकिन दादा आमिर तीसरी खोज में जुट गए हैं. उन्होंने सवाल करते हुए लिखा है क्या ये संदेश है एक हीरो का?


बीजेपी शासित राज्यों में नई जनसंख्या नीति
एक दिन पहले बीजेपी शासित कुछ राज्यों में जनसंख्या नीति को लाने का ऐलान किया गया. World Population Day के मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसंख्या नीति 2021-30 का ऐलान कर दिया. यूपी में जनसंख्या नियंत्रण के लिए राज्य विधि आयोग ने जनसंख्या नियंत्रण विधेयक-2021 का ड्राफ्ट तैयार कर लिया गया है. बढ़ती आबादी पर रोक लगाने के लिये इस ड्राफ्ट में कई प्रस्ताव रखे गये हैं.  योगी सरकार चाहती है कि नई नीति में सभी समुदायों में जनसांख्यकीय संतुलन बनाए रखने पर केंद्रित प्रयासों पर जोर दिया जाए. इसके ड्राफ्ट में दो बच्चों की नीति को बढ़ावा देने के लिये सरकार ने तमाम सुविधाएं देने का प्रस्ताव रखा है. दो या दो से कम बच्चों के माता-पिता को सरकारी सेवाओं को अधिकतम लाभ देने की बात कही गई है. असम की हिमंत विस्व शर्मा की सरकार ने भी नई जनसंख्या नीति लाने की बात कही है. असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि उनकी सरकार अल्पसंख्यक समुदाय की महिलाओं को शिक्षित करने की ओर काम करेगी ताकि इस समस्या से प्रभावी रूप से निपटा जा सके. उन्होंने गरीबी कम करने के उद्देश्य से जनसंख्या नियंत्रण के लिए अल्पसंख्यक समुदाय से उचित परिवार नियोजन नीति अपनाने का अनुरोध किया.


ये भी पढ़ें-


Alfa, Beta, Gama, Delta: जानिए ग्रीक अल्फाबेट के पूरे अक्षरों के नाम, सिंबल, कितनी पुरानी है ये भाषा?


किन शर्तों के साथ एनपीएस से पैसा निकाला जा सकता है, यहां समझिए पूरा हिसाब