Parliament Winter Session: केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी सोमवार (02 दिसंबर) को राज्यसभा में एक अनोखी शर्ट में नजर आए. उन्होंने जो शर्ट पहनी हुई थी उसमें भगवान श्री कृष्ण की तस्वीर बनी हुई थी. जब केंद्रीय मंत्री से उनकी शर्ट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ये सब मेरे प्रशंसकों ने उपहार के रूप में दिया है. इसमें कोई संदेश जेने जैसी बात नहीं है.


सुरेश गोपी ने आगे कहा "लोग जो पसंद करते हैं, उसे पहनते हैं. मेरे प्रशंसकों जानते हैं कि मुझे भित्ति चित्र पसंद हैं. मुझे ऐसे कई उपहार मिले हैं. इसलिए मैं उन्हें पहनता हूं." लोकसभा और राज्यसभा को मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. लोकसभा में सोमवार को उत्तर प्रदेश के संभल में हिंसा के मुद्दे को लेकर जमकर हंगामा हुआ. जिसके बाद लोकसभा को स्थगित करना पड़ा. वहीं, राज्यसभा में शांति दिखी. इस दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री सुरेश गोपी ने अपने अनोखी शर्ट से सबका ध्यान खींचा. उनकी सफेद शर्ट पर भगवान कृष्ण की तस्वीर छपी थी.


कौन हैं सुरेश गोपी?


सुरेश गोपी भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद और दक्षिण भारत के एक प्रतिष्ठित अभिनेता हैं, जिन्हें मुख्य रूप से मलयालम सिनेमा में उनके योगदान के लिए जाना जाता है. वह अभिनय के साथ-साथ सामाजिक और राजनीतिक गतिविधियों में भी सक्रिय भूमिका निभाते हैं. सुरेश गोपी ने 2016 में औपचारिक रूप से भारतीय जनता पार्टी में शामिल होकर राजनीति में कदम रखा. 2016 में वे राज्यसभा सांसद बने. गोपी को 2019 के लोकसभा चुनाव में त्रिशूर से हार का सामना करना पड़ा था. उन्हें 2021 के विधानसभा चुनाव में भी हार झेलनी पड़ी थी. 


2024 में जीता लोकसभा चुनाव


2024 लोकसभा चुनाव में गोपी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी (भाकपा) के वी एस सुनील कुमार को काफी वोटों से हराया था. निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, गोपी को 4,12,338 मत मिले, जबकि कुमार को 3,37,652 वोट मिले थे.  


यह भी पढ़ें:- 'सर 30 सेकेंड दे दीजिए', 'नो प्लीज, नथिंग', 70 वकीलों ने की गुजारिश तो CJI संजीव खन्ना ने कर दिया चुप, जानें क्या है पूरा मामला