Tejasvi Surya: बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या के घरों पर पार्टी सिंबल पेंट करने को लेकर विवाद, कार्रवाई की मांग
तेजस्वी सूर्या (Tejasvi Surya) का पिछले महीने का एक वीडियो ही उनके लिए मुसीबत बन गया है. इसी वीडियो के आधार पर सूर्या के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही है.
BJP MP Tejasvi Surya: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद तेजस्वी सूर्या विधानसभा चुनाव से पहले चल रहे पार्टी के विजय संकल्प अभियान के दौरान बेंगलुरु में घरों की दीवारों पर बीजेपी का चुनाव चिह्न को पेंट करने को लेकर घिर गए हैं. कर्नाटक में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं.
बेंगलुरु नवनिर्माण पार्टी (बीएनपी) ने तेजस्वी सूर्या के इस कदम की निंदा की है. बीएनपी ने आरोप लगाया है कि भाजपा ने अदालत के आदेश और नगर निकाय के नियमों की धज्जियां उड़ाई हैं.
बीबीएमपी पर उठे सवाल
बीएनपी ने एक बयान में कहा, “किसी भी व्यक्ति या पार्टी को सार्वजनिक स्थान का इस तरह से दुरुपयोग करने की अनुमति नहीं है. यह कोर्ट के आदेश के खिलाफ है. कोई राजनीतिक दल इस तरह से सार्वजनिक स्थानों को गंदा करने के बारे में कैसे सोच सकता है?” इसमें आगे कहा गया कि “कल्पना कीजिए कि अगर हर दूसरी पार्टी ऐसा करने लगे."
बीएनपी ने बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका (बीबीएमपी) के विज्ञापन उपनियमों (2006) का भी हवाला दिया, जिसमें कहा गया था: "बीबीएमपी के आयुक्त से वैध अनुमति के बिना कोई भी व्यक्ति बेंगलुरु शहर में आउटडोर मीडिया के रूप में 'वॉल पेंटिंग' का उपयोग नहीं करेगा."
View this post on Instagram
सूर्या ने शेयर किया था वीडियो
बीजेपी सांसद सूर्या ने 21 जनवरी को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में वह दीवार पर पार्टी का चुनाव चिह्न एक दीवार पर पेंट करते नजर आ रहे थे. वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा था, विजय संकल्प अभियान के तहत, मुझे अपनी पार्टी के चिह्न को जयानगर में वॉल पेंट करने का मौका मिला.
सूर्या के खिलाफ कार्रवाई की मांग
बीएनपी ने बेंगलुरु साउथ से बीजेपी सांसद के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए लिखा कि शहर की दीवारों पर पेंटिंग की जानकारी होने के बावजूद बीबीएमपी ने तेजस्वी सूर्या के खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं की?
पार्टी ने बयान में मांग की कि "जोन के ज्वाइंट कमिश्नर और चीफ इंजीनियर इसे गंभीरता से लें और भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या के खिलाफ बिना किसी भय या पक्षपात के कार्रवाई करें.'
बीबीएमपी का बयान
बीबीएमपी के जोनल कमिश्नर (साउथ) जयराम रायपुरा ने मीडिया को बताया कि नगर निकाय को इस मामले में शिकायत मिली है. "यह अवैध है. हम आवश्यक कार्रवाई करेंगे."
यह भी पढ़ें
Budget Conclave 2023: मनीष तिवारी ने ऐसा क्या कह दिया कि जावड़ेकर बोले- धंधा चलाना सरकार का काम नहीं