(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IndiGo की फ्लाइट में यात्री ने इमरजेंसी गेट खोला, मची अफरा-तफरी
विमान चेन्नई से तिरुचिरापल्ली जा रहा था. फ्लाइट ने प्रेशराइजेशन जांच के तुरंत बाद फिर उड़ान भरी. डीजीसीए ने जांच के आदेश दिए हैं.
Indigo Flight Emergency Door Opened: पिछले साल 10 दिसंबर को इंडिगो की एक फ्लाइट में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक यात्री ने विमान का आपातकालीन दरवाजा खोल दिया. विमान चेन्नई से तिरुचिरापल्ली जा रहा था. एयरलाइन ने यात्री की माफी को मंजूर किया, लेकिन कोई एक्शन नहीं लिया. इसके कारण फ्लाइट 2 घंटे तक लेट हुई थी. इंडिगो 6E-7339 फ्लाइट ने प्रेशराइजेशन जांच के तुरंत बाद उड़ान भरी.
नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने जांच के आदेश दिए हैं. डीजीसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि वे इस मामले को देख रहे हैं. अधिकारी ने कहा कि यह घटना 10 दिसंबर को चेन्नई से तिरुचिरापल्ली जाने वाली इंडिगो की उड़ान 6E-7339 में हुई थी. इस घटना से यात्रियों में अफरातफरी मच गई और सुरक्षा जांच के बाद विमान ने उड़ान भरी.
इंडिगो ने जारी किया बयान
इंडिगो ने इस घटना पर कहा कि 10 दिसंबर को चेन्नई से तिरुचिरापल्ली जाने वाली फ्लाइट 6E 7339 पर यात्रा कर रहे एक यात्री ने बोर्डिंग प्रक्रिया के दौरान गलती से आपातकालीन निकास खोल दिया. यात्री ने कार्रवाई के लिए माफी मांगी. एसओपी के अनुसार, विमान अनिवार्य इंजीनियरिंग जांच से गुजरा जिसके कारण उड़ान में देरी हुई.
फ्लाइट्स में इस तरह के मामले बढ़े
हाल ही में फ्लाइट्स में इस तरह के कई मामले सामने आए हैं. इससे पहले शंकर मिश्रा नाम के एक व्यक्ति ने पिछले साल 26 नवंबर को एअर इंडिया की एक फ्लाइट के बिजनेस क्लास में नशे की हालत में 70 वर्षीय एक महिला पर कथित तौर पर पेशाब किया था. महिला की ओर से एअर इंडिया को दी गई शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने 4 जनवरी को उसके खिलाफ मामला दर्ज किया.
गो फर्स्ट फ्लाइट में हुई थी बदसलूकी
एक अन्य घटना में, दो विदेशी नागरिकों ने गोवा-दिल्ली गो फर्स्ट फ्लाइट में एक महिला केबिन क्रू सदस्य को कथित रूप से परेशान किया था. यात्रियों ने कथित तौर पर 5 जनवरी को एक फ्लाइट अटेंडेंट पर भद्दी टिप्पणियां की थी. एयरलाइन ने कहा था कि उसने घटना के बारे में डीजीसीए को सूचित किया और यात्रियों को सीआईएसएफ को सौंप दिया गया था.
ये भी पढ़ें-
महज 35 मिनट में दो बार सुरक्षा में हुई चूक, क्या राहुल गांधी को नहीं मिल रही कड़ी सिक्योरिटी?