Tejaswi Surya Controversial Statement: भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा (BJYM) के अध्यक्ष और बेंगलुरु से सांसद तेजस्वी सूर्या (Tejaswi Surya) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में तेजस्वी सूर्या अन्य धर्मों के लोगों को हिंदू (Hindu) धर्म में वापसी की बात करते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो वायरल (Viral Video) होने के बाद तेजस्वी सूर्या ने इस मामले पर सफाई दी है. उन्होंने कहा कि दो दिन पहले उडुपी के श्रीकृष्ण मठ में आयोजित एक कार्यक्रम में मैंने 'भारत में हिंदू पुनरुद्धार' विषय पर अपनी बात रखी थी. मेरे शब्दों को तोड़-मरोड़कर उसे गलत तरीके से पेश किया जा रहा है और विवाद फैलाने की कोशिशि की जा रही है. उन्होंने कहा कि मैं बिना शर्त अपना बयान वापस लेता हूं.


तेजस्वी सूर्या ने कहा, ''दो दिन पहले उडुपी के श्रीकृष्ण मठ में आयोजित एक कार्यक्रम में मैंने 'भारत में हिंदू पुनरुद्धार' विषय को लेकर अपनी बात रखी थी. मेरे द्वारा कहे गए शब्दों को तोड़-मरोड़कर उसे गलत तरीके से पेश किया जा रहा है और बेवजह इसे तुल देते हुए विवाद फैलाने की कोशिशि की जा रही है. मैं बिना शर्त अपना बयान वापस लेता हूं.''






बता दें कि वायरल वीडियो में वह कहते सुने जा रहे हैं कि मुस्लिम और ईसाइयों से हिंदू धर्म के लोगो को भी हिंदू धर्म में वापास लाना चाहिए. इस दौरान वह कहते हैं कि हिंदुओं के पुनरुत्थान को लेकर यही एकमात्र तरीका है. यह बात तेजस्वी सूर्य ने 25 दिसंबर को एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा था.


वायरल वीडियो में वह कहते सुनाई पड़ रहे हैं, ''हिंदुओं के पास एक ही विकल्प शेष है कि वह उन सभी लोगों को अपने धर्म में शामिल करें जो हिंदू धर्म को छोड़कर चले गए हैं. मातृ धर्म को छोड़कर जाने वाले लोगों को दोबारा वापस लाया जाए. मेरी अपील है कि इसके लिए हर मंदिर और मठ को इसके लिए टारगेट फिक्स करना चाहिए.''


मठ में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते बीजेपी सांसद कहते हैं, ''जबरन या फिर धोखे से, लालच से या फिर चोरी से जिन्हें हिंदू धर्म से दूर ले जाया गया है, उन्हें जरूर वापस लाना चाहिए. इसके अलावा कोई उपाय नहीं हो सकता है.''