Varun Gandhi: 'जो नौजवान सीमा पर जाकर देश सेवा करना चाहते हैं, वो अब आत्महत्या करने को मजबूर क्यों'? फिर अपनी ही सरकार पर बरसे वरुण गांधी
Varun Gandhi on Army Recruitments: पीलीभीत से बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने कहा कि युवाओं में देश के लिए कुछ कर गुजरने की हसरत तो है लेकिन उन्हें सिवाय निराशा के कुछ हाथ नहीं लग रहा.
![Varun Gandhi: 'जो नौजवान सीमा पर जाकर देश सेवा करना चाहते हैं, वो अब आत्महत्या करने को मजबूर क्यों'? फिर अपनी ही सरकार पर बरसे वरुण गांधी BJP MP Varun Gandhi attack on Modi Govt over Unemployment said Despite vacancies recruitments not coming out in army Varun Gandhi: 'जो नौजवान सीमा पर जाकर देश सेवा करना चाहते हैं, वो अब आत्महत्या करने को मजबूर क्यों'? फिर अपनी ही सरकार पर बरसे वरुण गांधी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/30/043813bc41c88f613f6277dd5b26d2f4_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
BJP MP Varun Gandhi on Unemployment: बीजेपी सांसद वरुण गांधी एक बार फिर से अपनी ही सरकार पर बरस पड़े हैं. उन्होंने एक बार फिर से बेरोजगारी का मसला उठाते हुए सरकार को घेरा है. पीलीभीत (Pilibhit) से बीजेपी सांसद वरुण गांधी (Varun Gandhi) ने भारतीय सेना (Indian Army) में खाली पड़े पोस्ट को लेकर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने दावा करते हुए कहा है कि करीब 1 लाख पद खाली होने के बावजूद सेना में भर्तियां नहीं निकाली जा रही है. उन्होंने ट्विटर एक वीडियो भी डाला है जिसमें कई छात्र सेना भर्ती के लिए तैयारी में लगे हैं.
बीजेपी सांसद (BJP MP) ने सीधे तौर से बेरोजगारी (Unemployment) का मुद्दा उठाते हुए केंद्र की मोदी सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा कि बेरोजगारी की वजह से युवाओं में हताशा का माहौल है. जो युवा देश की रक्षा करना भी चाहते हैं वो अब हताश हो रहे हैं. इसे लेकर ट्वीटर पर उन्होंने एक वीडियो डालते हुए सरकार को संदेश दिया है.
फिर अपनी ही सरकार पर बरसे वरुण गांधी
पीलीभीत से बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने ट्वीट किया, 'देश के लिए कुछ कर गुजरने की हसरत, मगर हमारे युवाओं को सिवाय निराशा के कुछ हाथ नहीं लग रहा. लगभग 1 लाख रिक्त पद होने के बावजूद सेना में भर्तियां नहीं निकल रही. हताश युवा जो सीमा पर जा कर देश सेवा करना चाहते हैं, वो अब आत्महत्या करने को मजबूर हैं. क्यों'?
देश के लिए कुछ कर गुजरने की हसरत, मगर हमारे युवाओं को सिवाय निराशा के कुछ हाथ नहीं लग रहा।
— Varun Gandhi (@varungandhi80) June 12, 2022
लगभग 1 लाख रिक्त पद होने के बावजूद सेना में भर्तियां नहीं निकल रही।
हताश युवा जो सीमा पर जा कर देश सेवा करना चाहते हैं, वो अब आत्महत्या करने को मजबूर हैं। क्यों?pic.twitter.com/nDgHOXiw2D
छात्रों से जुड़े मसलों को उठाते रहे हैं वरुण गांधी
बीजेपी सांसद वरुण गांधी (Varun Gandhi) कई मौकों और मसलों पर केंद्र सरकार पर हमला बोलते रहे हैं. बीजेपी सांसद (BJP MP) हाल के दिनों छात्रों से जुड़े हुए मसलों को उठाते देखे जा रहे हैं. बेरोजगारी और भर्ती को लेकर बीजेपी सांसद कई बार अपनी ही सरकार को कटघरे में खड़ा कर चुके हैं. अभी हाल ही में बीजेपी सांसद ने आरआरबी-एनटीपीसी के एग्जाम के लिए ट्रेन की सुविधा न होने का मसला उठाया था. उन्होंने स्पेशल ट्रेन के लिए रेलवे को चिट्ठी भी लिखी थी जिसके बाद सरकार ने स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला भी लिया था.
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)