'शायद हवाई निरीक्षण से जमीनी मुद्दे नहीं दिखते'... BJP सांसद वरुण गांधी ने PET परीक्षा पर सीएम योगी पर साधा निशाना
बीजेपी सांसद अपनी ही सरकार के विरोध में बोलने से कभी नहीं चूकते. इस बार उन्होंने सीएम योगी को निशाने पर लिया है. सांसद ने कहा कि शायद हवाई निरीक्षण से जमीनी मुद्दे नहीं दिखते हैं.
!['शायद हवाई निरीक्षण से जमीनी मुद्दे नहीं दिखते'... BJP सांसद वरुण गांधी ने PET परीक्षा पर सीएम योगी पर साधा निशाना BJP MP Varun Gandhi Targets CM Yogi on PET Exam and Flood in uttar pradesh 'शायद हवाई निरीक्षण से जमीनी मुद्दे नहीं दिखते'... BJP सांसद वरुण गांधी ने PET परीक्षा पर सीएम योगी पर साधा निशाना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/15/5fe238ff4d18b390a1c92359107e13c41665811087277457_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Varun Gandhi On CM Yogi: उत्तर प्रदेश के कई जिले इस समय बाढ़ (Flood In Uttar Pradesh) से प्रभावित हैं. बाढ़ के कारण निचले इलाकों में लोगों का जीना मुहाल हो गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने गोरखपुर (Gorakhpur) के दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन बाढ़ ग्रस्त कैंपियरगंज और सहजनवा क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण भी किया. इसी को लेकर अब पीलीभीत से बीजेपी सांसद वरुण गांधी (BJP MP Varun Gandhi) ने उनको निशाने पर लिया है.
बीजेपी सांसद ने सीएम योगी पर साधा निशाना
वरुण गांधी ने ट्वीट कर लिखा, "यूपी बाढ़ की चपेट में हैं और 37 लाख से अधिक छात्र PET की परीक्षा देने निकले हैं. प्रश्नपत्र हल करने से बड़ी चुनौती सेंटर तक पहुंचना है. छात्रों की निरंतर मांग के बाद भी ना परीक्षा टाली गई, ना यातायात के पुख्ता इंतजाम किए गए." वरुण गांधी ने ट्वीट के अंत में बिना नाम लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाश पर तंज भी कसा. उन्होंने लिखा, "शायद 'हवाई निरीक्षण' से 'जमीनी मुद्दे' नहीं दिखते."
यूपी बाढ़ की चपेट में हैं और 37 लाख से अधिक छात्र PET की परीक्षा देने निकले हैं।
— Varun Gandhi (@varungandhi80) October 15, 2022
प्रश्नपत्र हल करने से बड़ी चुनौती सेंटर तक पहुँचना है। छात्रों की निरंतर माँग के बाद भी ना परीक्षा टाली गयी ना यातायात के पुख्ता इंतजाम किए गए।
शायद ‘हवाई निरीक्षण’ से ‘जमीनी मुद्दे’ नहीं दिखते। pic.twitter.com/BXDmiFJ9N9
UPPET परीक्षा
उत्तर प्रदेश में आज से यूपी पीईटी परीक्षा शुरी हो गई है. उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से आयोजित की जा रही परीक्षा में करीब 37 लाख उम्मीदवार हिस्सा लेंगे. परीक्षा का आयोजन साल 2022-2023 में यूपी सरकार की ओर से जारी की जाने वाली समूह ग भर्तियों के लिए इस परीक्षा में पात्रता हासिल करना आवश्यक होता है. आयोग की ओर से पीईटी परीक्षा का आयोजन राज्य भर में निर्धारित केंद्रों पर किया जाएगा.
उत्तर प्रदेश में बाढ़
यूपी पीईटी परीक्षा देने वाले छात्रों को बाढ़ के कारण काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. बीते दिनों हुई लगातार बारिश के बाद उत्तर प्रदेश के कई जिले बाढ़ से प्रभावित हैं. नदियों का जलस्तर काफी बढ़ गया है और निचले इलाक जलमग्न हो चुके हैं. दिन-ब-दिन हालात बदतर होते जा रहे हैं. ग्रामीण इलाकों में लोगों को खाने-पीने की किल्लत भी हो रही है. यूपी के करीब 18 जिलों में 1370 गांव ऐसे हैं जो बाढ़ से प्रभावित हैं. गोंडा में घाघरा नदी खतरे के निशान से 1.8 मीटर ऊपर बह रही है, जिसकी वजह से तीन तहसील इलाकों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)