बीजेपी सांसद की चेतावनी, कहा- ‘याद रखें तृणमूल सांसदों, मुख्यमंत्री को भी दिल्ली आना है’
पश्चिम बंगाल में चुनाव नतीजों के बाद हिंसा का दौर शुरू हो गया. बीजेपी और टीएमसी के समर्थकों के बीच भिड़ंत की खबरें सामने आ रही हैं. वहीं, इस बीच बीजेपी सांसद ने टीएमसी को चेतावनी देते हुये बड़ी बात कही है.
नयी दिल्ली: भाजपा सांसद परवेश साहिब सिंह ने सोमवार को आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की जीत के बाद पार्टी के “गुंडों” ने भाजपा कार्यकर्ताओं की पिटाई की है और प्रतिद्वंद्वी पार्टी-तृणमूल कांग्रेस- को ‘चेतावनी’ दी कि उसके सांसदों, मुख्यमंत्री और विधायकों को भी दिल्ली आना है.
ममता बनर्जी पर साधा निशाना
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को निशाना बनाते हुए पश्चिमी दिल्ली से भाजपा सांसद ने ट्वीट किया, ‘‘टीएमसी के गुंडों ने चुनाव जीतते ही हमारे कार्यकर्ताओं को जान से मारा, भाजपा कार्यकर्ताओं की गाड़ियां तोड़ीं, घर में आग लगा रहें हैं. याद रखना टीएमसी के सांसद , मुख्यमंत्री , विधायकों को दिल्ली में भी आना होगा, इसको चेतावनी समझ लेना. चुनाव में हार जीत होती है, मर्डर नहीं.’’
पश्चिम बंगाल में हिंसा का दौर
आपको बता दें कि, पश्चिम बंगाल में चुनाव नतीजों के बाद से हिंसा का दौर शुरू हो गया है. कई जिलों में टीएमसी और बीजेपी के समर्थकों के बीच झड़पों की खबरें सामने आ रही हैं. 2 मई के नतीजों के बाद यहां हिंसा में बीजेपी का दफ्तर जला दिया गया. इस बीच दोनों पार्टियों के समर्थकों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है.
ये भी पढ़ें.
प. बंगाल में हिंसा का दौर: पुरबा बर्धमान में झड़प के दौरान टीएमसी के तीन, भाजपा के एक समर्थक की मौत