नई दिल्ली: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती को लेकर केंद्र सरकार बड़े पैमाने पर तैयारियां कर रही है. इसी क्रम में आज देश की संसद  भवन से सांसदों, मंत्रियों और स्पीकर ने स्वच्छता का संदेश दिया. कई सांसदों और मंत्रियों ने संसद भवन परिसर में झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश देने की कोशिश की. झाडू लगाने वाले सांसदों में स्पीकर ओम बिरला, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राजीव प्रताप रूडी. अनुराग ठाकुर और हेमा मालिनी समेत कई सांसद शामिल थे. राजीव प्रताप रूडी तो खुद सफाई करने वाली मशीन पर बैठ गए और उसी से संसद भवन परिसर में सफाई दी.


एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए राजीव प्रताप रूडी ने कहा, कि देशभर में जागरुकता का इससे बड़ा केंद्र बिंदु और क्या हो सकता है. वहीं अनुराग ठाकुर ने कहा कि इस काम के लिए स्पीकर महोदय ने सभी सांसदों से स्वच्छता अभियान में जुड़ने का अनुरोध दिया. देश गंदगी मुक्त हो, बीमारी मुक्त हो और स्वच्छ और सुंदर भारत बने इस अनूठे प्रयास की हम प्रशंसा करते हैं. संसद भवन की सफाई के लिए आए हैं और इस संकल्प को देश के कोने कोने में ले जाएंगे. हमने महात्मा गांधी की प्रतिमा के संकल्प लिया कि हमारा भारत स्वच्छ और सुंदर हो.''


यहां देखें वीडियो