टीएमसी विधायक के विवादित बयान को लेकर चुनाव आयोग से मिलेंगे पश्चिम बंगाल के बीजेपी सांसद
टीएमसी विधायक के विवादित बयान को लेकर पश्चिम बंगाल के तमाम बीजेपी सांसद चुनाव आयोग से शिकायत करेंगे. विधायक के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की जाएगी.
![टीएमसी विधायक के विवादित बयान को लेकर चुनाव आयोग से मिलेंगे पश्चिम बंगाल के बीजेपी सांसद BJP MPs of West Bengal will meet Election Commission over TMC MLA Naren Chakraborty video seen threats to voters टीएमसी विधायक के विवादित बयान को लेकर चुनाव आयोग से मिलेंगे पश्चिम बंगाल के बीजेपी सांसद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/14/ecd86899058c0a7ab451d365b8d5df1f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पश्चिम बंगाल के बीरभूम में हुई हिंसा को लेकर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीजेपी और टीएमसी इस मामले को लेकर आमने-सामने हैं. इसी बीच टीएमसी विधायक का एक विवादित बयान सामने आया, जिसने इस मामले को और गरम कर दिया है. अब इसे लेकर पश्चिम बंगाल बीजेपी के सभी सांसद चुनाव आयोग से मुलाकात करने वाले हैं.
टीएमसी विधायक के विवादित बयान को लेकर पश्चिम बंगाल के तमाम बीजेपी सांसद चुनाव आयोग से शिकायत करेंगे. विधायक के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की जाएगी. पश्चिम बंगाल बीजेपी प्रेसिडेंट सुकांत मजूमदार की तरफ से ये जानकारी दी गई है.
टीएमसी विधायक का वीडियो हुआ वायरल
बता दें कि टीएमसी विधायक नरेन चक्रवर्ती का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वो कथित तौर पर बीजेपी नेताओं को धमकी देते हुए दिख रहे हैं. वीडियो में टीएमसी विधायक को कहते हुए सुना जा सकता है कि बीजेपी समर्थक वोट देने के लिए नहीं निकलें. अगर वो लोग बीजेपी को वोट डालते हैं तो उन्हें देख लिया जाएगा. इस कथित वीडियो में विधायक ये भी कहते हुए दिख रहे हैं कि जो बीजेपी को वोट नहीं देंगे वही बंगाल में रहकर नौकरी और बिजनेस कर सकते हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)