सागर: मध्यप्रदेश के बुन्देलखंड इलाके में कई दशकों से जलसंकट बना हुआ है. कई सरकारें आईं लेकिन जनता को इस समस्या से निजात नहीं मिला. पानी की मारी जनता जनप्रतिनिधियों तक अपनी आवाज पहुंचाने की कोशिश भी करती है. लेकिन कई बार उन्हें सिर्फ निराशा ही हाथ


ताजा मामला मध्यप्रदेश के सागर जिले का है. बीजेपी सांसद लक्ष्मी नारायण यादव से जब जलसंकट को लेकर सवाल किया गया तो वे भड़क गए. सांसद ने कहा कि क्या क्या घर घर पानी का गिलास लेकर जाएं. उन्होंने कहा कि मेरे क्षेत्र में 825 पंचायतें हैं ऐसे में मेरे पिताजी भी समस्या नहीं सुलझा सकते.


सांसद लक्ष्मीनारायण यादव से चर्चा की तो उन्होंने यह तक कह दिया कि नल-जल योजना का काम चल रहा है. क्या जनता चार पांच महीने इंतजार नहीं कर सकती? सांसद लक्ष्मीनारायण यादव सागर जिले के जासी नगर कस्बे में उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर वितरण कार्यक्रम में पहुंचे थे.