पश्चिम बंगाल: बीजेपी सांसद दिलीप घोष ने ममता बनर्जी पर तुष्टीकरण की राजनीति का आरोप लगया है. एबीपी न्यूज़ के साथ खास बातचीच में उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी को डर लग रहा है. अल्पसंख्यकों की राजनीति और खासतौर पर मुस्लिमों के तुष्टीकरण की राजनीति उन पर भारी पड़ रही है. घोष ने कहा कि ममता ने हिंदू मुसलमान की राजनीति करके देश का बहुत नुकसान किया है. वह सरस्वती पूजा नहीं होने देती. दुर्गा के पंडाल नहीं लगने देती हैं. इसी डर की वजह से सभी अल्पसंख्यकों को कह रही हैं कि धार्मिक कट्टरता से दूर रहें.
वहीं बीजेपी के विष्णुपुर से लोक सभा सांसद सौमित्र खान का कहना है कि ममता बनर्जी को अब समझ आ गया है कि वह चुनाव नहीं जीत सकतीं. उन्होंने कहा कि वह केवल मुसलमानों के दम पर भी चुनाव नहीं जीत सकती.
ममता बनर्जी पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने हिंदुओं के हर पर्व और त्योहार पर बाधा डाली और अब हैदराबाद के धार्मिक कट्टर नेताओं से दूर रहने की नसीहत दे रही हैं. सबसे ज्यादा धार्मिक कट्टरता हिंदुओं के खिलाफ ममता बनर्जी ने फैलाई है. उन्होंने बीजेपी के कार्यकर्ताओं की हत्या कराई. खास तौर पर उन्होंने हिंदुओं के धार्मिक कार्यक्रमों में बाधा डाली. अब उन्हें डर लग रहा है.
असदुद्दीन ओवैसी ने किया बंगाल चुनाव में उम्मीदवार उतारने का एलान, किसको फायदा-किसको नुकसान?
ये भी पढ़ें- राम मंदिर निर्माण ट्रस्ट को लेकर साधु-संतों के बीच फूट, शुरू हुआ यह नया विवाद