नई दिल्ली: मध्य प्रदेश में अभी इंदौर नगर निगम कर्मचारी पर कैलाश विजय वर्गी के विधायक बेटे द्वारा मार का मामला ठंडा हुआ नही की एक और बी जे पी के नगर परिषद द्वारा मारपीट का मामला सामने आया है. सतना के रामनगर परिषद में अध्यक्ष राम सुशील पटेल ने चीफ म्यूनिसिपल ऑफिसर यानी सीएमओ को बांस से मार मारकर अधमरा कर दिया. मारपीट में महिला पार्षद और कुछ ठेकेदार भी घायल हैं.


बताया जा रहा है नगर परिषद अध्यक्ष के खिलाफ सीएमओ ने जांच के आदेश दिये थे. जिसके बाद वो नाराज था और आज अपने साथियों के साथ मिलकर हमला कर दिया. घायल सीएमओ देवरत्नम को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल पुलिस ने रामसुशील को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में रामसुशील पटेल सहित चार लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कराई गई है. इन लोगों के खिलाफ धारा 353, 332, 234, 506, 327-34 के तहत केस दर्ज किया गया है.


नगर परिषद अध्यक्ष और सीएमओ के बीच विवाद कोई नया नही है. विवाद की मुख्य वजह नगर परिषद में करोड़ो का आवास घोटाला है, जिसको लेकर विभागी तौर पर फर्जीवाड़े की जाँच हो चुकी है. इस जांच में अधयक्ष राम सुशील पटेल हाई कोर्ट से जमानत पर है और पूरे घोटाले की जांच हाई कोर्ट से स्टे पर है. आज दोनों के बीच बैठक के पहले हुए विवाद की सूचना मिलने पर जिले के पुलिस अधिकारी ने दोनों पक्षों की शिकायत मिलने की बात कही. इस मामले को लेकर अब सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं.


बता दें कि इससे पहले इंदौर में बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय के बेटे औक विधायक आकाश विजयवर्गीय ने नगर निगम कर्मचारियों पर क्रिकेट बैट से हमला किया था. इस मामले में आकाश जेल में बंद हैं. कल उनकी जमानत पर भोपाल की अदालत सुनवाई करेगी.