BJP Targets Rahul Gandhi: कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने रविवार को बीजेपी को निशाने पर लेते हुए गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा 'भारत जोड़ो यात्रा' के दौरान राहुल गांधी के साथ बातचीत करने वालों से आईबी पूछताछ कर रही है. उनके इस बयान पर अब बीजेपी ने पलटवार किया है. बीजेपी के वरिष्ठ नेता नलिन कोहली ने कहा हैं कांग्रेस पार्टी अनाप-शनाप आरोप लगा रही है, जिसका कोई अर्थ नहीं है.


बीजेपी नेता नलिन कोहली ने कहा, "कांग्रेस पार्टी जिस प्रकार से अनाप शनाप आरोप लगा रही है उससे ऐसा लगता है कि वो इस यात्रा को प्रासंगिक करना चाहती है... आईबी को क्या पड़ी हुई है कि वो जाकर पूछताछ करेगी. यात्रा तो चल ही रही है." 


'राहुल को चीन अच्छा लगता है'


बीजेपी ने चीन और पाकिस्तान के मुद्दे को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर भी निशाना साधा. बीजेपी नेता ने कहा, "समझ ही नहीं आता कि कांग्रेस पार्टी और राहुल का चीन के साथ क्या लगाव है. हर चीज उन्हें चीन के साथ ही अच्छी लगती है... वहां कोविड को लेकर चिंताएं हैं, लेकिन राहुल को चीन अच्छा लगता है."


'ये उनकी मानसिकता को दिखाता है'


नलिन कोहली ने आगे कहा, "मोदी जी की वजह से भारत विश्व की पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है. बाहर की कंपनियां हमारे यहां निवेश कर रही हैं, लेकिन राहुल को अच्छा नहीं लगता. ये उनकी मानसिकता को दिखाता है."


'कांग्रेस नेता अनाप-शनाप बातें कहते हैं'


बीजेपी ने मल्लिकार्जुन खरगे के कॉर्डिनेटर गौरव पांधी के बयान पर भी प्रतिक्रिया दी. बीजेपी नेता नलिन कोहली ने कहा, "कांग्रेस के दोहरे मापदंड की कोई सीमा नहीं है... एक तरफ खरगे के दफ्तर से जुड़े कांग्रेस नेता अटल जी के लिए अनाप-शनाप बातें कहते हैं और दूसरी तरफ राहुल गांधी उन्हें श्रद्धांजलि देते हैं."


ये भी पढ़ें- 'भारत बहुत कमजोर है, चीन-पाकिस्तान एक साथ हैं अगर युद्ध हुआ तो...' रिटायर्ड सैनिकों से बोले राहुल गांधी