'मुझे चलते जाना है', 2024 के लिए बीजेपी ने जारी किया पीएम मोदी का एनिमेशन, देखकर विपक्ष के उड़ जाएंगे होश
Narendra Modi Video: एनिमेशन वीडियो के आखिरी में प्रधानमंत्री मोदी पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था के लक्ष्य की ओर बढ़ रहे हैं.
Narendra Modi Animated Video: सोशल मीडिया पर हर दिन कई तरह के एनिमेटेड वीडियो देखते हैं. कभी किसी एक्टर एक्टर्स का तो कभी किसी नेता का. इसी तरह का एक वीडियो अब बीजेपी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से अपलोड किया है. भारतीय जनता पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक 'एनिमेटेड वीडियो' जारी किया है.
जारी वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को समाज की कई लोगों की सेवा करने के अपने मिशन में आगे बढ़ते हुए और विपक्ष से उन पर लगाए गए अपशब्दों और आरोपों को खारिज करते हुए भारत को पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लिए दृढ़ता से आगे बढ़ते हुए दिखाया गया है.
पार्टी ने चार मिनट बत्तीस सेकंड का वीडियो एनीमेशन ट्वीट किया है. जिसका कैप्शन में "मुझे चलता जाना है" लिखा है. वीडियो में मोदी को गुजरात के मुख्यमंत्री बनने से लेकर प्रधानमंत्री बनने तक की यात्रा को दिखाया गया है. जिसमें बीच बीच में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मणिशंकर अय्यर और दिग्विजय सिंह जैसे कांग्रेसी नेताओं से लगाए गए आरोपों और अपशब्दों को दिखाया गया है.
2024 के इलेक्शन का नहीं है कोई जिक्र
हालांकि वीडियो में 2024 के पार्लियामेंट्री इलेक्शन का कोई जिक्र नहीं है. वीडियो में प्रधानमंत्री मोदी को 2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों और सीढ़ियां चढ़ते हुए पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था की ओर, विपक्षी नेताओं को पीछे छोड़ते हुए दिखाया गया है. साथ ही विपक्षी नेताओं को "मौत का सौदागर", "चायवाला", "चौकीदार चोर है" और "गौतम दास" चिल्लाते हुए दिखाया गया है, जिसका प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा पर कोई प्रभाव नहीं पड़ रहा है.
मुझे चलते जाना है... pic.twitter.com/1NLvbV7L8y
— BJP (@BJP4India) March 14, 2023
जो बाइडेन, बराक ओबामा को भी दिखाया गया है वीडियो में
मोदी को COVID-19 महामारी के दौरान भारत में बनी वैक्सीन की एक बड़ी सीरिंज लेकर एक गहरी घाटी में रस्सी पर चलते हुए दिखाया गया है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन, बराक ओबामा और पूर्व ब्रिटिश प्रीमियर बोरिस जॉनसन को भी वीडियो में दिखाया गया है.
वीडियो में ओबामा को पहले सोनिया गांधी के साथ देखा गया, क्योंकि अमेरिका ने प्रधानमंत्री मोदी को वीजा देने से इनकार कर दिया था जब वह गुजरात के मुख्यमंत्री थे, लेकिन 2014 में नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद ओबामा को अमेरिकी वीजा हाथ में लेकर सीढ़ियां चढ़ते हुए दिखाया गया है. इसके अलावा 2019 की लोकसभा जीत के बाद बाइडेन और जॉनसन प्रधानमंत्री की कुर्सी पर बैठे नरेंद्र मोदी की जय-जयकार करते नजर आ रहे हैं. वीडियो के लास्ट में प्रधानमंत्री मोदी पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था के लक्ष्य की ओर बढ़ रहे हैं.
यह भी पढ़ें