भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अधिवेशन के समापन का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय रक्षा मंत्री और नितिन गडकरी समेत तमाम नेता नजर आ रहे हैं. वीडियो में सभी नेता मिलकर पीएम मोदी को माला पहना रहे हैं.


वीडियो में पीएम मोदी के एक तरफ जेपी नड्डा और अमित शाह खड़े हैं और दूसरी तरफ राजनाथ सिंह खड़े हैं. स्टेज पर एक बड़ी सी माला लाई जाती है और वहां मौजूद सभी नेता हाथ उठाकर पीएम मोदी को माला पहनाते हैं.


कांग्रेस ने वीडियो शेयर करते हुए बीजेपी पर हमला बोला है. कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम से वीडियो शेयर किया है. वीडियो के साथ कैप्शन दिया गया, 'भाजपा के मंच पर Moye Moye की एक और प्रस्तुति.' इस वीडियो पर इंस्टाग्राम यूजर्स तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं. बीजेपी के राष्ट्रीय अधिवेशन के समापन का कार्यक्रम दिल्ली के भारत मंडपम में हुआ था. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. नीचे देखें कांग्रेस का पोस्ट-


शनिवार से बीजेपी का दो दिवसीय अधिवेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया था. अधिवेशन के पहले दिन शनिवार को एक राजनीतिक प्रस्ताव 'विकसित भारत-मोदी की गारंटी' पारित किया गया, जिसमें कई नेताओं ने दक्षिण भारत, किसानों और सिखों के लिए सरकार के विकास कार्यों, सांस्कृतिक-राष्ट्रवाद से संबंधित कदमों और विभिन्न पहल का उल्लेख किया.


विभिन्न मांगों को लेकर किसानों के एक वर्ग के विरोध-प्रदर्शनों के बीच, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संकल्प का प्रस्ताव करते हुए अपनी टिप्पणी में कहा कि किसी भी सरकार ने किसानों के हित में इतना काम नहीं किया है जितना प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने किया है. प्रस्ताव में विपक्षी गठबंधन इंडिया पर जाति आधारित विभाजनकारी राजनीति में शामिल होने का भी आरोप लगाया गया. इसमें दावा किया किया गया कि इसके विपरीत प्रधानमंत्री मोदी के लिए देश में केवल चार जातियां क्रमश: गरीब, किसान, महिलाएं और युवा हैं और वह उनके उत्थान के लिए समर्पित हैं.


(PTI-भाषा से इनुपट के साथ)


यह भी पढ़ें:-
रूस के साथ भारत की करीबी पर ऐसा क्या बोले एस. जयशंकर कि अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिकंन भी मुस्कुराए, जानिए