Bandi Sanjay Kumar BJP: बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में एक नेता की खूब चर्चा हुई. पीएम मोदी ने इनकी जमकर तारीफ की है. यही नहीं, पीएम मोदी ने बाकी नेताओं को इनसे सीख लेने की सलाह भी दे डाली. वैसे तो इन नेता को हिंदी बेल्ट में कम ही लोग जानते हैं, लेकिन पीएम मोदी से तारीफ पाने के बाद अब ये चर्चा में हैं.
ये नेता हैं तेलंगाना बीजेपी के प्रमुख बंदी संजय कुमार. हाल के दिनों में तेलंगाना में इन्होंने प्रजा संग्राम यात्रा निकाली थी, जिसने राज्य में खूब चर्चा बटोरी. पिछले महीने संपन्न हुई इस यात्रा में बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया.
सीख लेने की जरूरत- पीएम मोदी
बंदी संजय ने इस यात्रा को लेकर राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में प्रेजेंटेशन दिया, जो करीब एक घंटे लंबा था. इस दौरान उन्होंने यात्रा की रणनीति, उद्देश्यों और इस दौरान आई समस्याओं की भी चर्चा की. खास बात ये रही कि ये प्रेजेंटेशन उन्होंने तेलुगु में दिया, जिसे बीजेपी नेता तरुण चुग ने हिंदी में समझाया.
पीएम मोदी ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में बंदी संजय कुमार की यात्रा के बारे में कहा कि जिस तरह से गैर-बीजेपी शासित राज्य में उन्होंने यात्रा पूरी की, उससे सीख लेने की जरूरत है कि कैसे विपरीत परिस्थितियों में भी काम लिया जा सकता है.
5 चरणों में यात्रा
पीएम मोदी ने इस यात्रा को अनमोल सबक बताया और कहा, राज्य के नेताओं को आगे बढ़कर नेतृत्व करना चाहिए. इतना ही नहीं, पीएम मोदी ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से तो ये अपील भी कर डाली कि वे पार्टी के विभिन्न मोर्चों से लोगों को तेलंगाना भेजें ताकि वे सीख सकें कि कैसे बंदी संजय ने इतनी बड़ी यात्रा का आयोजन कर दिया.
पीएम मोदी ने हिंदी में प्रेजेंटेशन देने को कहा
प्रस्तुति के दौरान बंदी संजय ने बताया कि प्रजा संग्राम यात्रा 116 दिनों तक 5 चरणों में चली. इस दौरान यह 18 जिलों से होकर गुजरी. पहले बंदी संजय हिंदी में अपना प्रेजेंटेशन दे रहे थे, जिसके बाद पीएम मोदी ने ही उनसे तेलुगु में अपनी बात रखने को कहा ताकि वे अपनी बात को अच्छे से समझा सकें.
पीएम मोदी से तारीफ के बाद बंदी संजय कार्यकारिणी में छाए रहे. छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह और राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे तो उनसे व्यक्तिगत रूप से मिले और लंबी चर्चा भी की.
कौन हैं बंदी संजय?
बंदी संजय छात्र राजनीति से ही बीजेपी से जुड़े हुए हैं. एक ऐसे राज्य में जहां बीजेपी की कोई खास पहचान नहीं थी, वहां पार्टी से जुड़ना बड़ी बात थी. पार्टी ने भी उन पर भरोसा किया. 2019 में वह पार्टी के टिकट पर करीमनगर से चुनकर पहली बार संसद पहुंचे. 51 साल के संजय कुमार तेलंगाना में बीजेपी का जाना पहचाना चेहरा हैं. बंदी संजय के निशाने पर तेलंगाना के सीएम केसीआर हमेशा रहते हैं. बंदी संजय का कहना है कि राज्य में बीजेपी की लहर है. वह दावा करते हैं कि राज्य के लोगों ने वर्तमान सरकार को उखाड़ने का मन बना लिया है.
यह भी पढ़ें
फर्श पर सोकर अर्श तक पहुंचे जेपी नड्डा, छात्र नेता से BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने तक का सफर