BJP National Executive Meeting News: दिल्ली में सोमवार (16 जनवरी) से भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक शुरू हुई. इस बैठक से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) ने संसद मार्ग स्थित पटेल चौक से लेकर नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC) के कन्वेंशन सेंटर तक रोड शो (Roadshow) किया. इस बैठक में विपक्ष के खिलाफ प्रस्ताव भी रखा गया. जानिए बैठक से जुड़ी बड़ी बातें.
1. सोमवार को भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक का पहला दिन था. ये बैठक एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में आयोजित की जा रही है. इस बैठक में पीएम नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, के अलावा 12 मुख्यमंत्री, पांच उपमुख्यमंत्री और 35 केंद्रीय मंत्री भी शामिल रहें. इस बैठक में विधानसभा और लोकसभा चुनावों के लिए पार्टी की रणनीति पर भी विचार-विमर्श किया गया.
2. इस बैठक से पहले पीएम मोदी ने करीब एक किलोमीटर तक रोड शो किया. ये रोड शो संसद मार्ग स्थित पटेल चौक से लेकर नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) के कन्वेंशन सेंटर तक किया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता सड़क के दोनों ओर मौजूद थे. कुछ स्थानों पर ढोल और नगाड़ों के साथ प्रधानमंत्री का स्वागत किया गया और लोगों ने फूल भी बरसाए. कार्यकारिणी की बैठक के स्थल पहुंचने पर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया.
3. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले 2023 में नौ राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों के महत्व को रेखांकित करते हुए पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी से इन सभी चुनावों में जीत दर्ज करने के लिये कमर कसने का आह्वान किया. बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने जेपी नड्डा के भाषण की जानकारी मीडिया से शेयर की.
4. रविशंकर प्रसाद ने बताया कि बैठक में जेपी नड्डा ने कहा कि साल 2023 हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है और हमें नौ प्रदेशों में चुनाव लड़ना है. राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पूरी कार्यकारिणी से आह्वान किया कि चुनाव के लिए कमर कस लें, हमें सभी नौ राज्यों में जीत दर्ज करनी है.
5. जेपी नड्डा ने कहा कि आज प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था, मोबाइल फोन की दूसरी सबसे बड़ी निर्माता, ऑटोमोबाइल क्षेत्र में तीसरी सबसे बड़ी निर्माता बन गई है. उन्होंने कहा कि पहले जहां हर दिन 12 किलोमीटर राजमार्ग बनाया जाता था, वहीं आज यह बढ़कर 37 किलोमीटर हो गया है. देश ने मुफ्त अनाज सहित कई कल्याणकारी योजनाओं के साथ गरीबों को सशक्त बनाने के लिए भी काम किया है.
6. जेपी नड्डा ने हाल ही में हुए गुजरात विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत को ऐतिहासिक बताते हुए तारीफ की और कहा कि 182 सदस्यीय विधानसभा में 150 से अधिक सीट जीतना एक बड़ी उपलब्धि है. उन्होंने कहा कि पार्टी हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस से हार गई, लेकिन दोनों दलों के बीच मतों का अंतर एक प्रतिशत से भी कम रहा.
7. बीजेपी ने आरोप लगाया कि विपक्ष ने पेगासस स्पाईवेयर, नोटबंदी, राफेल विमान सौदा और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई सहित कई अन्य मामलों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को नीचा दिखाने के लिए नकारात्मक अभियान चलाया, लेकिन इन सभी मुद्दों पर शीर्ष अदालत के फैसलों ने उसे बेनकाब कर दिया. बैठक के पहले दिन पेश राजनीतिक प्रस्ताव में नौ ऐसे मुद्दों का उल्लेख किया गया और इन मामलों में उच्चतम न्यायालय के फैसलों का हवाला देते हुए यह बात कही गई.
8. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि ये राजनैतिक प्रस्ताव केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रीजीजू ने पेश किया और उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व कर्नाटक सरकार के वरिष्ठ मंत्री गोविंद करजोल ने इसका अनुमोदन किया. उन्होंने बताया कि राजनीतिक प्रस्ताव में नौ ऐसे मुद्दों का उल्लेख है, जिन्हें लेकर विपक्ष ने प्रधानमंत्री मोदी पर अपमानजनक टिप्पणियां कीं. उन्होंने कहा कि पेगासस, राफेल, ईडी, सेंट्रल विस्टा, आरक्षण और नोटबंदी- ये ऐसे विषय थे जिन पर विपक्ष ने आधारहीन दावों के माध्यम से प्रधानमंत्री पर आरोप लगाए, लेकिन अदालत में उन्हें मुंह की खानी पड़ी. इन मुद्दों पर विपक्ष बेनकाब हुआ और उसे सटीक जवाब मिला.
9. सूत्रों के अनुसार, बंगाल चुनाव के बाद बंगाल में जिस तरह से बीजेपी संगठन उत्साह के साथ काम कर रहा है उसको लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी में प्रशंसा की. तेलंगाना में बीजेपी की यात्रा और संगठन की भी प्रधानमंत्री ने तारीफ की. वहीं राजनीतिक प्रस्ताव में भारत की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत को संजोने के लिए प्रधानमंत्री मोदी की ओर से उठाए गए विभिन्न कदमों की भी जमकर सराहना की गई. सीतारमण ने कहा कि आज प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में दुनिया भर में भारत की छवि अच्छी हुई है और दुनिया अहम मुद्दों पर भारत की ओर देख रही है.
10. कार्यकारिणी की बैठक में त्रिपुरा, नगालैंड, मेघालय और कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर इन राज्यों के मुख्यमंत्रियों और प्रदेश अध्यक्षों ने अपनी बात रखी. कर्नाटक के बारे में मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई और त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने भी संगठन से जुड़े कार्यक्रमों और तैयारियों के बारे में अपना पक्ष रखा. निर्मला सीतारमण ने ये भी बताया कि आज राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में राजनीतिक प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान जेपी नड्डा (JP Nadda) के कार्यकाल को आगे बढ़ाने पर कोई चर्चा नहीं हुई.
ये भी पढ़ें-