BJP National Executive Meeting Update: बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक जनवरी (2023) के मध्य में हो सकती है. कर्नाटक (Karnataka) या मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में यह बैठक रखी जा सकती है. हालांकि, जगह और तारीख को लेकर अंतिम फैसला आने वाले हफ्तों में लिया जाएगा. इकोनॉमिक टाइम्स ने जानकार लोगों के हवाले से यह रिपोर्ट प्रकाशित की है.


रिपोर्ट में कहा गया है कि सबकी निगाहें बीजेपी की जनवरी में होने वाली राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक पर हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, बीजेपी आमतौर पर ऐसे राज्य में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक करती है, जहां चुनाव होने वाले होते हैं. चूंकि कर्नाटक में 2023 की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होना है, इसलिए यह दक्षिणी राज्य बैठक के लिए पसंद में गिना जा रहा है.


बता दें, 2023 में 9 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं. इनमें मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, कर्नाटक, तेलंगाना, त्रिपुरा, मेघालय, नागालैंड और मिजोरम शामिल हैं.


नड्डा का कार्यकाल हो रहा खत्म


बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक ऐसे समय होगी जब पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल 20 जनवरी को खत्म हो रहा है. रिपोर्ट में पार्टी सूत्रों के हवाले से लिखा गया है कि बीजेपी के संसदीय बोर्ड के पास पार्टी अध्यक्ष का कार्यकाल बढ़ाने का अधिकार है.


अगर नड्डा का कार्यकाल बढ़ाने के लिए फैसला लिया जाता है तो संसदीय बोर्ड को पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की मंजूरी भी लेनी होगी. कार्यकारिणी से मंजूरी मिलने के बाद, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का कार्यकाल बढ़ाने का प्रस्ताव पारित करने के लिए एक राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद को बुलाया जा सकता है.


इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा


आम तौर पर बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक साल में दो बार आयोजित करती है. साल की पहली और आखिरी तिमाही में ये बैठकें की जाती हैं. पार्टी की पिछली कार्यकारिणी की बैठक अक्टूबर में हैदराबाद में हुई थी. जनवरी में संभावित बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर पार्टी की रणनीति पर चर्चा होगी. 


हाल में हुए हिमाचल प्रदेश और गुजरात विधानसभा चुनावों में पार्टी के प्रदर्शन, दिल्ली नगर चुनाव में बीजेपी की हार आदि विषयों पर कार्यकारिणी बैठक में समीक्षा की जाएगी. रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत की जी-20 अध्यक्षता संबंधी उपलब्धि को जमीनी स्तर पर कैसे ले जाया जाए, इसे लेकर बीजेपी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में बैठकें शुरू करेगी. इनमें देश की जी-20 की अध्यक्षता को लेकर व्यापक चर्चा होगी और बीजेपी नेता और कार्यकर्ताओं की भागीदारी किस रूप में होगी, इसे लेकर योजना बनाई जाएगी. 


यह भी पढ़ें- JMM के पूर्व विधायक सुफल मरांडी भाजपा में शामिल, कहा- पीएम मोदी लिख रहे विकास की नई गाथा